ETV Bharat / state

कोरिया में उफान पर हैं नदियां , पुल के ऊपर से बह रहा हसदेव का पानी - पुल के से बह रहा पानी

काेरिया जिले में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं. मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर हाइवे-43 में हसदेव नदी का पानी पु​ल से ऊपर बह रहा हैऔर लोग जान जोखिम में डाल कर पुल पार कर रहे हैं.

water flowing over the bridge
कोरिया में नदियां उफान पर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:56 AM IST

कोरिया : मनेंद्रगढ़ में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियां उफान पर हैं. मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर हाइवे-43 पर बने पु​ल पर हसदेव नदी का पानी चढ़ जाने से रास्ता प्रभावित हुआ है. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से हसदेव नदी लबालब हो गई है. जान हथेली पर लेकर पुल पार करते लोगों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरिया में उफान पर नदियां

जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई प्रशासन ने पुल के दोनों और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि कोई हादसा न हो. बता दें कि पुल के पास में ही एक एनीकट बनाया गया है. जब ज्यादा बारिश होती है तो गेट खोल दिया जाता है, ताकि पुल के ऊपर से पानी ना जा सके.

अभी तक नहीं खुले एनीकट के गेट

लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस एनीकट के गेट नहीं खोले हैं, जिससे पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. हालांकि इस पुल के बगल से बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन काम काफी धीमी गति से होने के कारण पुल पूरा नहीं बन पाया है.

पढ़ें-चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत

दावों की खुली पोल

मानसून की दस्तक के साथ कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. पहली बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बिलासपुर में भी 24 घंटे के दौरान 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. कई जगहाें पर पेड़ गिर गए हैं और निर्माण कार्य के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

कोरिया : मनेंद्रगढ़ में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियां उफान पर हैं. मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर हाइवे-43 पर बने पु​ल पर हसदेव नदी का पानी चढ़ जाने से रास्ता प्रभावित हुआ है. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से हसदेव नदी लबालब हो गई है. जान हथेली पर लेकर पुल पार करते लोगों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरिया में उफान पर नदियां

जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई प्रशासन ने पुल के दोनों और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि कोई हादसा न हो. बता दें कि पुल के पास में ही एक एनीकट बनाया गया है. जब ज्यादा बारिश होती है तो गेट खोल दिया जाता है, ताकि पुल के ऊपर से पानी ना जा सके.

अभी तक नहीं खुले एनीकट के गेट

लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस एनीकट के गेट नहीं खोले हैं, जिससे पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. हालांकि इस पुल के बगल से बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन काम काफी धीमी गति से होने के कारण पुल पूरा नहीं बन पाया है.

पढ़ें-चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत

दावों की खुली पोल

मानसून की दस्तक के साथ कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. पहली बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बिलासपुर में भी 24 घंटे के दौरान 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. कई जगहाें पर पेड़ गिर गए हैं और निर्माण कार्य के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.