कोरिया/मनेंद्रगढ़: आमाखेरवा ग्राउंड में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. 4 दिन तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया है. हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे.
ड्यूस बॉल से क्रिकेट टूर्नामेंट
आजकर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन यहां ड्यूस बॉल से टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 19 साल से कम उम्र के बच्चे शुरू से ड्यूस बॉल से खेलने में रुचि दिखा रहे हैं ताकि बाद में उन्हें राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलने में परेशानी ना हो.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का दिख रहा उत्साह, 13 दिसंबर को समापन
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
टूर्नामेंट में सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रहते हुए मैच खेला गया, ताकि सभी सुरक्षित रहें. आयोजकों ने पूरी टीम के खिलाड़ी और मैच देखने आए सभी लोगों को कोरोना महामारी के मद्देनजर गाइडलाइन का ध्यान रखने की अपील की है.
'छत्तीसगढ़ शासन खेल को दे रही बढ़ावा'
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि भूपेश सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है. शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएंगे, जिससे वे जिले, राज्य और देश में नाम कर पाएंगे.