कोरिया: सिद्ध बाबा शिव मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने भूमिपूजन किया. गुलाब कमरो ने पोकलेन मशीन की विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया.
पढ़ें- कोरिया: राजीव गांधी जयंती पर भरतपुर को 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्यों की सौगत
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10 धार्मिक स्थलों का चयन किया गया है, जिसमें सिद्ध बाबा शिव मंदिर भी शामिल है. गुलाब कमरो ने बताया कि धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की शुरुआत जटाशंकर धाम से की गई है. सिद्ध बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने चंदा कर निर्माण कार्य शुरू किया है. आपको बता दें कि भव्य सिद्ध बाबा शिव मंदिर का निर्माण जनसहयोग और शासन के सहयोग से किया जा रहा है. गुलाब कमरो ने बताया कि छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल के नक्शे में सिद्ध बाबा शिव मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
कमरो ने की 2 लाख देने की घोषणा
इससे पहले गुलाब कमरो ने 2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इसके अलावा 3 लाख रुपए जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से सिद्ध बाबा मंदिर और रोड के निर्माण कार्य के लिए सुरक्षित रखा गया है. भूमिपूजन के दौरान स्ट्रीट लाइट के लिए 5 लाख और भगत गेट के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि डीएमएफ फंड से सिद्ध बाबा शिव मंदिर के लिए सीढ़ी और रोड के लिए 27 लाख का प्रावधान रखा गया है. कुल मिलाकर 45 लाख सिद्ध बाबा शिव मंदिर के लिए प्रस्तावित है.