कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचा रही युवाओं की ये टोली - कोरोना के प्रति जागरूकता
कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान समाजसेवी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसके अलावा युवा भी लोगों की मदद करने में हिस्सेदारी निभा रहे हैं. इसी तरह कोरिया में युवाओं की टीम जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन समेत तमाम उपयोगी चीजें पहुंचा रही है.
कोरिया: काेराेना संक्रमण (corona virus) के बीच चिरमिरी और आसपास के ग्रामीण अंचलाें में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए युवा सामने आ रहे हैं. ये युवा लोगों को राशन समेत संक्रमित मरीजाें काे इलाज के लिए जरूरी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने के लॉकडाउन (lockdown) के दाैरान इन युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा की कड़ी बनकर मदद पहुंचाई है. इस दौरान संक्रमितों को दवा, ऑक्सीमीटर (oxymeter), थर्मामीटर पहुंचाने के साथ दिव्यांगजनों को व्हील चेयर उपलब्ध कराई.
शहर के युवा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, कूलर, पंखे भी दे रहे हैं. गरीब, असहाय परिवारों को राहत पहुंचाने के काम में युवाओं की टोली सुबह से शाम तक दौड़ रही है. गांव-गांव में कोरोना के प्रति जागरूकता (corona awareness) फैलाने के साथ मास्क, सैनिटाइजर तक पहुंचाए जा रहे हैं. चिरमिरी-गोदरीपारा के इन 15 युवाओं की मदद से रोजाना करीब 100 परिवारों तक मदद का हाथ पहुंच रहा है. इसमें राशन, सब्जी के पैकेट के साथ जरूरत को देखते हुए और भी चीजें पहुंचाई जा रही हैं.
मुक्तिधाम में गुजर-बसर करने वाली महिला को इलाज के बाद मिलेगा आशियाना
4 हजार परिवारों की कर चुके हैं मदद
इस ग्रुप के प्रमुख राहुल भाई पटेल, सदाशिव बारीक और विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि 20 अप्रैल से उन्होंने ये काम शुरू किया था. वे अब तक 4 हजार से ज्यादा परिवारों तक सूखा राशन, सब्जी, फल के पैकेट, सैनिटाइजर पहुंचा चुके हैं. युवाओं की ये टोली सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जरूरतमंद परिवारों से संपर्क करती थी. युवाओं ने 40 दिन में करीब 4 लाख रुपये तक की मदद दानवीरों के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचाई है.