कोरिया: कुछ दिनों पूर्व बड़वाही कन्या छात्रावास की अधीक्षिका के पति ने महिला सफाईकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए उसे घसीट कर छात्रावास से बाहर फेंक दिया था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. मामले मे कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षिका और उसके शिक्षक पति को निलंबित कर दिया था. महिला सफाईकर्मी की शिकायत पर जनकपुर पुलिस ने अधीक्षिका को मध्यप्रदेश के सीधी से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पति की तलाश अभी जारी है.
दरअसल, अधीक्षिका स्मिता सिंह और उसका पति रंगलाल ने महिला सफाईकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए उसे छात्रावास से बाहर फेंक दिया था. साथ ही सफाईकर्मी के नवजात शिशु को भी छात्रावास से बाहर निकाल दिया था. इस पूरी घटना का वीडियो सफाईकर्मी के पति ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया था.
पढ़ें : बस्तर पुलिस ने जब्त की 970 किलो गांजा, 6 आरोपी गिरफ्तार
मामले की शिकायत पीड़िता ने जनकपुर थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली से अधीक्षिका स्मिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अब भी रंगलाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.