कोरिया: भरतपुर विकासखंड के ग्राम कुवांरी में आज सुबह घर के ही कुएं में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई. कुवांरी ग्राम में शुक्रवार की सुबह मृतक पूजा मौर्य उठने के बाद ब्रश करने के लिए कुएं के पास गई, इसी दौरान बच्ची का संतुलन बिगड़ने के कारण वो कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि पूजा ब्रश करने के लिए कुएं निकाल रही थी और ब्रश करते समय ही मृतक बच्ची का संतुलन बिगड़ने के कारण वह कुएं पर जा गिरी. दूर पर खड़ी मृतक पूजा मौर्य की बड़ी बहन ने अपने मां और गांव वालों को आवाज दी. गांव वाले कुएं के पास पहुंचकर कुएं में कूद गए और बच्ची की तलाश शुरू कर दी. कुछ समय खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो गांव वालों ने रस्सी पर बंधे हुए कांटे के जरिए से बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- महासमुंद: जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या, 2 गंभीर रूप से घायल
पुलिस कर रही तहकीकात
जनकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि घरवालों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. मृतक पूजा मौर्य का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जनकपुर पुलिस टीम ने बच्ची के शव को परिवार को सौंप दिया गया.