ETV Bharat / state

नागपुर हाल्ट से पाराडोल तक रेल लाइन विस्तार करने 10 महीने से कर रहे 'घंटानाद सत्याग्रह'

नागपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन से पाराडोल तक चौदह किलोमीटर की रेल लाइन का विस्तार करने की मांग को लेकर बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल 10 महीने से सत्याग्रह कर रहे हैं. विजय पिछले 10 महीने से हर दिन 5 मिनट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के छायाचित्र के सामने घंटा बजा रहे हैं.

Ghantanad Satyagraha
घंटानाद सत्याग्रह
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:39 PM IST

कोरिया: नागपुर हॉल्ट से पाराडोल तक रेल लाइन (14 किमी) की आस एक बार फिर से जगी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत (chhattisgarh assembly speaker charandas mahant) ने रेल लाइन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही है. कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर 10 महीने से घंटानाद कर रहे हैं. विजय हर दिन शाम पांच बजे मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छाया चित्र के सामने 'घंटानाद सत्याग्रह' (Ghantanad Satyagraha) कर रहे हैं.

रेल लाइन विस्तार करने 10 महीने से कर रहे घंटानाद सत्याग्रह

पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल के कोरिया जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान चरणदास महंत ने सीएम से 121 करोड़ की राशि बजट में स्वीकृत किये जाने की बात कही थी. इसके बाद अब इस परियोजना को लेकर उम्मीद जगी है. परियोजना को लेकर अनूठे तरीके से सत्याग्रह कर रहे विजय प्रकाश पटेल को भी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद अब सीएम इसे जल्द हरी झंडी देकर राशि स्वीकृत करेंगे. इस परियोजना के पूरी होने के बाद अंबिकापुर से अनूपपुर जाने वाली ट्रेनें चिरमिरी होकर जाया करेंगी. जिसका लाभ अंचल के लोगों को भी मिलेगा.

रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

केंद्र ने अपने हिस्से की राशि जारी की

दरअसल अम्बिकापुर अनूपपुर रेल लाइन पर स्तिथ नागपुर हाल्ट से पाराडोल तक चौदह किलोमीटर की रेल लाइन का विस्तार होना है. जिस पर दो सौ बयालीस करोड़ (242) रुपए खर्च होने हैं. इसमे केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पचास प्रतिशत राशि एक सौ इक्कीस करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. शेष पचास प्रतिशत राशि छतीसगढ़ सरकार को स्वीकृत करनी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम मामले को देखते हुए रेलवे ने 13 ट्रेनों का संचालन किया शुरू

कोरिया: नागपुर हॉल्ट से पाराडोल तक रेल लाइन (14 किमी) की आस एक बार फिर से जगी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत (chhattisgarh assembly speaker charandas mahant) ने रेल लाइन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही है. कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर 10 महीने से घंटानाद कर रहे हैं. विजय हर दिन शाम पांच बजे मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छाया चित्र के सामने 'घंटानाद सत्याग्रह' (Ghantanad Satyagraha) कर रहे हैं.

रेल लाइन विस्तार करने 10 महीने से कर रहे घंटानाद सत्याग्रह

पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल के कोरिया जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान चरणदास महंत ने सीएम से 121 करोड़ की राशि बजट में स्वीकृत किये जाने की बात कही थी. इसके बाद अब इस परियोजना को लेकर उम्मीद जगी है. परियोजना को लेकर अनूठे तरीके से सत्याग्रह कर रहे विजय प्रकाश पटेल को भी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद अब सीएम इसे जल्द हरी झंडी देकर राशि स्वीकृत करेंगे. इस परियोजना के पूरी होने के बाद अंबिकापुर से अनूपपुर जाने वाली ट्रेनें चिरमिरी होकर जाया करेंगी. जिसका लाभ अंचल के लोगों को भी मिलेगा.

रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

केंद्र ने अपने हिस्से की राशि जारी की

दरअसल अम्बिकापुर अनूपपुर रेल लाइन पर स्तिथ नागपुर हाल्ट से पाराडोल तक चौदह किलोमीटर की रेल लाइन का विस्तार होना है. जिस पर दो सौ बयालीस करोड़ (242) रुपए खर्च होने हैं. इसमे केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पचास प्रतिशत राशि एक सौ इक्कीस करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. शेष पचास प्रतिशत राशि छतीसगढ़ सरकार को स्वीकृत करनी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम मामले को देखते हुए रेलवे ने 13 ट्रेनों का संचालन किया शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.