कोरिया: पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता का परिचय दिया. वहीं गायत्री परिवार के साधकों ने 9 मिनट की साधना कर गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान भी किया, इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा भी लिया. इधर गायत्री परिवार के साधकों ने 9 मिनट तक गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय का जाप भी किया, ताकि कोरोना वायरस से दुनिया को निजात मिल सके.