ETV Bharat / state

कोरिया में पशु से भरे दो वाहन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 1:22 PM IST

कोरिया में केल्हारी पुलिस ने पशु से भरे दो वाहन के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

smugglers arrested
पशु तस्कर गिरफ्तार

कोरिया: मवेशियों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई किया है. पुलिस ने 48 मवेशी के साथ चार पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. 2 वाहन जब्त किया है. यह मामला केल्हारी थाना का है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बड़े भाई ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

केल्हारी थाना प्रभारी जवाहरलाल गायकवाड ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवैध जुआ, सट्टा और पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे. इसी दौरान शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो गाड़ियों में 48 मवेशियों को भरकर कुछ आरोपी लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को दी गई.

पशु बरामद
पशु बरामद

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे के निर्देश पर ग्राम पंचायत तिलोखन मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को रोका गया. जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो उसमें 48 मवेशियों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था. जब वाहन में सवार लोगों से दस्तावेज की मांग की गई उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस ने पशु अधिनियम की धारा तहत कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोरिया: मवेशियों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई किया है. पुलिस ने 48 मवेशी के साथ चार पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. 2 वाहन जब्त किया है. यह मामला केल्हारी थाना का है.

यह भी पढ़ें: बस्तर में बड़े भाई ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

केल्हारी थाना प्रभारी जवाहरलाल गायकवाड ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवैध जुआ, सट्टा और पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे. इसी दौरान शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो गाड़ियों में 48 मवेशियों को भरकर कुछ आरोपी लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को दी गई.

पशु बरामद
पशु बरामद

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे के निर्देश पर ग्राम पंचायत तिलोखन मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को रोका गया. जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो उसमें 48 मवेशियों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था. जब वाहन में सवार लोगों से दस्तावेज की मांग की गई उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस ने पशु अधिनियम की धारा तहत कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.