ETV Bharat / state

bear attack: तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने किया हमला, चार लोग घायल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भालू के हमले में चार लोग घायल हो गए हैं. सभी का जनकपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानिए कैसे बची लोगों की जान ?

mcb news
तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने किया हमला
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:58 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के बहरासी इलाके में आज बड़ी घटना हो गई है. यहां जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगों पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि भालू जंगल में अचानक आ गया उसके बाद उसने एक एक कर चार लोगों पर अटैक कर दिया. लोग बचने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक उसने चार लोगों को लहूलुहान कर दिया.

जंगल में चल रही तेंदूपत्ता की तोड़ाई: इस घटना में घायल लोग रोजाना तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं. अभी तेंदूपत्ता को इकट्ठा करने का दौर चल रहा है. आदिवासी इलाकों में इसे हरा सोना भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी तोड़ाई से लोगों को इनकम होती है. यही वजह है कि आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोग तेंदूपत्ता की तोड़ाई में शामिल रहते हैं.

भालू के हमले में कुल चार लोग घायल हुए हैं.

  1. हीरालाल यादव, गांव बहरासी
  2. इंद्ररनिया बैगा, गांव बहरासी
  3. रघुनंदन यादव, गांव बहरासी
  4. सेमबाई, गांव बहरासी

हल्ला करने के बाद भागा भालू: घायलों ने ईटीवी भारत को बताया कि "तेंदूपत्ता तोड़ाई के समय में अचानक भालू वहां आ धमका. उसके बाद वह लगातार हम लोगों पर अटैक करने लगा. सबस पहले हीरालाल यादव पर हमला किया. फिर इंद्ररनिया बैगा को अपनी चपेट में लिया. इस दौरान लोगों ने हल्ला मचाया. उसके बाद भालू ने रघुनंदन यादव और सेमबाई पर अटैक कर दिया. लोगों ने इस दौरान हल्ला मचाने का काम जारी रखा. जिसके बाद भालू मौके से भाग गया". घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी गई है.

  1. ये भी पढ़ें: कांकेर में धान कटाई कर रही महिलाओं पर भालू ने किया हमला, 4 गंभीर रूप से घायल
  2. ये भी पढ़ें: Bears Attacked in Korba: कोरबा में 3 ग्रामीणों पर खूंखार भालू का हमला

एमसीबी जिला जंगलों से घिरा है. यहां आए दिन जंगली जानवर या तो रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. या जंगल में जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के बहरासी इलाके में आज बड़ी घटना हो गई है. यहां जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगों पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि भालू जंगल में अचानक आ गया उसके बाद उसने एक एक कर चार लोगों पर अटैक कर दिया. लोग बचने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक उसने चार लोगों को लहूलुहान कर दिया.

जंगल में चल रही तेंदूपत्ता की तोड़ाई: इस घटना में घायल लोग रोजाना तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं. अभी तेंदूपत्ता को इकट्ठा करने का दौर चल रहा है. आदिवासी इलाकों में इसे हरा सोना भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी तोड़ाई से लोगों को इनकम होती है. यही वजह है कि आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोग तेंदूपत्ता की तोड़ाई में शामिल रहते हैं.

भालू के हमले में कुल चार लोग घायल हुए हैं.

  1. हीरालाल यादव, गांव बहरासी
  2. इंद्ररनिया बैगा, गांव बहरासी
  3. रघुनंदन यादव, गांव बहरासी
  4. सेमबाई, गांव बहरासी

हल्ला करने के बाद भागा भालू: घायलों ने ईटीवी भारत को बताया कि "तेंदूपत्ता तोड़ाई के समय में अचानक भालू वहां आ धमका. उसके बाद वह लगातार हम लोगों पर अटैक करने लगा. सबस पहले हीरालाल यादव पर हमला किया. फिर इंद्ररनिया बैगा को अपनी चपेट में लिया. इस दौरान लोगों ने हल्ला मचाया. उसके बाद भालू ने रघुनंदन यादव और सेमबाई पर अटैक कर दिया. लोगों ने इस दौरान हल्ला मचाने का काम जारी रखा. जिसके बाद भालू मौके से भाग गया". घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी गई है.

  1. ये भी पढ़ें: कांकेर में धान कटाई कर रही महिलाओं पर भालू ने किया हमला, 4 गंभीर रूप से घायल
  2. ये भी पढ़ें: Bears Attacked in Korba: कोरबा में 3 ग्रामीणों पर खूंखार भालू का हमला

एमसीबी जिला जंगलों से घिरा है. यहां आए दिन जंगली जानवर या तो रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. या जंगल में जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.