ETV Bharat / state

korea Crime News: गो हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - गो हत्या केस

कोरिया में गाय के बछड़े की हत्या करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. cow slaughter case in korea आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. सोरगा गांव निवासी नंदलाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

cow slaughter case
गो हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:40 PM IST

कोरिया: गाय के बछड़े की हत्या कर मांस का बंटवारा करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. सोरगा गांव के रहने वाले नंदलाल सिंह ने उसके बछड़े को मारकर मांस को आपस में बांटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. korea Crime News

क्या है यह पूरा मामला: प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका बछड़ा गुम हो गया था. खोजबीन के दौरान जगलाल नाम के एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई. जगलाल ने बताया कि उसने सुबह करीब 10 बजे ग्राम टेंगनी के अमीरा प्रसाद, टेमरी कृष्णा उर्फ महतो को बड़कू उर्फ अखिलेश के घर से निकलते देखा है. उनके हाथ में सफेद रंग की बोरी थी. जिसमें शायद गो मांस रखा था, क्योंकि उस बोरी से खून भी टपक रहा था. korea Crime News

पुलिस ने दर्ज किया केस: जगलाल से जानकारी मिलने के बाद पीड़ित नंदलालन बड़कू उर्फ अखिलेश के घर के पीछे तरफ गया तो खून का धब्बा दिखाई दिया. पीड़ित ने पीछा कर मौके पर जाकर देखा तो बछड़े की खाल मिली. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गो हत्या करने के संदेह में अपराध दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर के सरकारी दुकान में कालाबाजारी, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीएसपी के नेतृत्व में बैकुंठपुर और पटना पुलिस जांच करने पहुंची: गो हत्या के इस मामले में डीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में बैकुंठपुर और पटना पुलिस मौके पर पहुंची. संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने गो हत्या का जुर्म कबूल किया. रोपी अखिलेश उर्फ बड़कू पिता सुखन ग्राम टेंगनी खुटनपारा, अमीरा प्रसाद पिता रामनारायण ग्राम टेंगनी खुटनपारा, कृष्णा पिता रामनारायण ग्राम टेमरी, ललित कुमार सोनवानी पिता रामकृपाल सोनवानी ग्राम टेंगनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

कोरिया: गाय के बछड़े की हत्या कर मांस का बंटवारा करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. सोरगा गांव के रहने वाले नंदलाल सिंह ने उसके बछड़े को मारकर मांस को आपस में बांटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. korea Crime News

क्या है यह पूरा मामला: प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका बछड़ा गुम हो गया था. खोजबीन के दौरान जगलाल नाम के एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई. जगलाल ने बताया कि उसने सुबह करीब 10 बजे ग्राम टेंगनी के अमीरा प्रसाद, टेमरी कृष्णा उर्फ महतो को बड़कू उर्फ अखिलेश के घर से निकलते देखा है. उनके हाथ में सफेद रंग की बोरी थी. जिसमें शायद गो मांस रखा था, क्योंकि उस बोरी से खून भी टपक रहा था. korea Crime News

पुलिस ने दर्ज किया केस: जगलाल से जानकारी मिलने के बाद पीड़ित नंदलालन बड़कू उर्फ अखिलेश के घर के पीछे तरफ गया तो खून का धब्बा दिखाई दिया. पीड़ित ने पीछा कर मौके पर जाकर देखा तो बछड़े की खाल मिली. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गो हत्या करने के संदेह में अपराध दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर के सरकारी दुकान में कालाबाजारी, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीएसपी के नेतृत्व में बैकुंठपुर और पटना पुलिस जांच करने पहुंची: गो हत्या के इस मामले में डीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में बैकुंठपुर और पटना पुलिस मौके पर पहुंची. संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने गो हत्या का जुर्म कबूल किया. रोपी अखिलेश उर्फ बड़कू पिता सुखन ग्राम टेंगनी खुटनपारा, अमीरा प्रसाद पिता रामनारायण ग्राम टेंगनी खुटनपारा, कृष्णा पिता रामनारायण ग्राम टेमरी, ललित कुमार सोनवानी पिता रामकृपाल सोनवानी ग्राम टेंगनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.