ETV Bharat / state

पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने MLA गुलाब कमरो के नाम सौंपा ज्ञापन - MLA Gulab Kamro

भरतपुर सोनहत विधानसभा की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान विधायक गुलाब कमरो (mla Gulab Kamro ) से मुलाकात करने पहुंचीं. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कई मांगों पर ध्यान देने का आग्रह प्रशासन से किया है. (Former MLA Champadevi Pavle)

former-mla-champadevi-pavle-submitted-memorandum
पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने MLA गुलाब कमरो के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:58 PM IST

कोरिया: भरतपुर सोनहत विधानसभा (Bharatpur Sonhat Assembly) की पूर्व विधायक जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक गुलाब सिंह कमरो के घर पहुंचीं. (Former MLA Champadevi Pavle) जहां उन्होंने आदिवासियों के हित में किए गए वादों को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा.

पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने MLA गुलाब कमरो के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में क्या हैं मांगें ?

भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक चंपादेवी पावले जनजाति समाज के लोगों के साथ वर्तमान विधायक गुलाब कमरो के घर पहुंचे. हांलाकि विधायक के मौजूद नहीं होने के कारण ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए कहा गया है कि कोरिया में कई लोगों ने आदिवासी होने का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनावाया है. उसे जांच कर निरस्त किया जाए. कोरिया जिला वनांचल क्षेत्र होने के कारण आदिवासियों का मुख्य आय का स्रोत तेंदूपत्ता है. जिसे सरकार बिचौलियों से खरीद रही है. उन्होंने सीधे आदिवासी ग्रामीणों से तेंदूपत्ता खरीदने की मांग की है. जिससे उनको अधिक फायदा मिल सके.

पूर्व विधायक ने कहा है कि तेंदुपत्ता बिचौलियों से खरीदने पर आदिवासी ग्रामीणों को घाटा हो रहा है. उन्होंने सरकारी पदों पर कार्यरत आदिवासियों के लिए भी ज्ञापन में लिखा है. उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन को रोका गया है. इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

शराबबंदी की मांग को लेकर कोरिया में BJYM का हल्ला बोल, कहा- भूपेश सरकार वादा पूरा करो

कोरोना के कारण टला धरना प्रदर्शन

चंपादेवी पावली ने बताया कि करोना काल होने के कारण हम कोई धरना नहीं दे रहे हैं. हम कोविड-19 रोकथाम के नियमों पालन करते हुए शांति से वर्तमान विधायक के घर गए थे. उन्हें ज्ञापन सौंपकर मामले में ध्यान देने का आग्रह किया है. ताकि आदिवासी समाज के लोगों को उनका हक मिल सकें.

आदिवासियों के खिलाफ बढ़े अपराध

जनपद सदस्य जनकपुर रविशंकर ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. साथ ही अन्य अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को गंभीर होना चाहिए. साथ ही आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने की बात भी कही है. (crime increased against tribals)

कोरिया: भरतपुर सोनहत विधानसभा (Bharatpur Sonhat Assembly) की पूर्व विधायक जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक गुलाब सिंह कमरो के घर पहुंचीं. (Former MLA Champadevi Pavle) जहां उन्होंने आदिवासियों के हित में किए गए वादों को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा.

पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने MLA गुलाब कमरो के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में क्या हैं मांगें ?

भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक चंपादेवी पावले जनजाति समाज के लोगों के साथ वर्तमान विधायक गुलाब कमरो के घर पहुंचे. हांलाकि विधायक के मौजूद नहीं होने के कारण ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए कहा गया है कि कोरिया में कई लोगों ने आदिवासी होने का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनावाया है. उसे जांच कर निरस्त किया जाए. कोरिया जिला वनांचल क्षेत्र होने के कारण आदिवासियों का मुख्य आय का स्रोत तेंदूपत्ता है. जिसे सरकार बिचौलियों से खरीद रही है. उन्होंने सीधे आदिवासी ग्रामीणों से तेंदूपत्ता खरीदने की मांग की है. जिससे उनको अधिक फायदा मिल सके.

पूर्व विधायक ने कहा है कि तेंदुपत्ता बिचौलियों से खरीदने पर आदिवासी ग्रामीणों को घाटा हो रहा है. उन्होंने सरकारी पदों पर कार्यरत आदिवासियों के लिए भी ज्ञापन में लिखा है. उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन को रोका गया है. इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

शराबबंदी की मांग को लेकर कोरिया में BJYM का हल्ला बोल, कहा- भूपेश सरकार वादा पूरा करो

कोरोना के कारण टला धरना प्रदर्शन

चंपादेवी पावली ने बताया कि करोना काल होने के कारण हम कोई धरना नहीं दे रहे हैं. हम कोविड-19 रोकथाम के नियमों पालन करते हुए शांति से वर्तमान विधायक के घर गए थे. उन्हें ज्ञापन सौंपकर मामले में ध्यान देने का आग्रह किया है. ताकि आदिवासी समाज के लोगों को उनका हक मिल सकें.

आदिवासियों के खिलाफ बढ़े अपराध

जनपद सदस्य जनकपुर रविशंकर ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. साथ ही अन्य अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को गंभीर होना चाहिए. साथ ही आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने की बात भी कही है. (crime increased against tribals)

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.