ETV Bharat / state

कोरिया: 108 एंबुलेंस सेवा में खराबी से पूर्व जनपद सदस्य की मौत - chhattisgarh news

कोरिया में सही समय पर एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने से पूर्व जनपद सदस्य की मौत हो गई. कोरिया जिले में एंबुलेंस सेवा 108 के लिए ऑनलाइन सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण फोन नहीं लग रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मंगलवार को भी पूर्व जनपद सदस्य की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस सेवा के लिए फोन लगाया गया था, लेकिन फोन न लगने के कारण समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची.

AMBULANCE, एंबुलेंस सेवा
एंबुलेंस सेवा
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:06 PM IST

कोरिया: झालाना में 108 एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में तकनीकी खराबी आ गई है. तकनीकी खराबी के कारण सेंटर में फोन नहीं आ रहा है. जिसके कारण लोगों को सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

मंगलवार को नौढिया के पूर्व जनपद सदस्य विष्णु दत्त सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. गांव वालों ने कई बार एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. इसके बाद विष्णु दत्त सिंह को पिकअप से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां विष्णु दत्त सिंह ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.

परेशान हो रहे मरीज

एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में खराबी आने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि सुबह से सभी एंबुलेंस अपनी-अपनी जगहों पर ही खड़ी थी. उन्होंने बताया कि सुबह फोन नहीं लग रहा था, फिर 7:00 बजे सुबह कॉल सेंटर में घंटी जा रही थी, लेकिन कोई फोन उठा नहीं रहा था.

कोविड मरीजों को शिफ्ट करने पर ग्रामीणों ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र का घेराव

एंबुलेंस कर्मियों के पास जब काफी देर तक कॉल सेंटर से कोई फोन नहीं आया तो उन्होंने भी कॉल सेंटर में फोन किया, लेकिन वहां भी कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था. ऐसे में प्रदेशभर की 108 एंबुलेंस पर इमरजेंसी कॉल नहीं आई. जब एंबुलेंस प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है.

कोरिया: झालाना में 108 एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में तकनीकी खराबी आ गई है. तकनीकी खराबी के कारण सेंटर में फोन नहीं आ रहा है. जिसके कारण लोगों को सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

मंगलवार को नौढिया के पूर्व जनपद सदस्य विष्णु दत्त सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. गांव वालों ने कई बार एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. इसके बाद विष्णु दत्त सिंह को पिकअप से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां विष्णु दत्त सिंह ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.

परेशान हो रहे मरीज

एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में खराबी आने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि सुबह से सभी एंबुलेंस अपनी-अपनी जगहों पर ही खड़ी थी. उन्होंने बताया कि सुबह फोन नहीं लग रहा था, फिर 7:00 बजे सुबह कॉल सेंटर में घंटी जा रही थी, लेकिन कोई फोन उठा नहीं रहा था.

कोविड मरीजों को शिफ्ट करने पर ग्रामीणों ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र का घेराव

एंबुलेंस कर्मियों के पास जब काफी देर तक कॉल सेंटर से कोई फोन नहीं आया तो उन्होंने भी कॉल सेंटर में फोन किया, लेकिन वहां भी कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था. ऐसे में प्रदेशभर की 108 एंबुलेंस पर इमरजेंसी कॉल नहीं आई. जब एंबुलेंस प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.