ETV Bharat / state

कोरिया: बच्चों के लिए खेल मैदान का वन विभाग ने किया सीमांकन, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद - कोरिया में अतिक्रमण के मामले

कोरिया के जनकपुर विकासखंड में ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों के खेलने के लिए दिए गए मैदान का मंगलवार को सीमांकन किया. मैदान का सीमांकन करने के लिए ग्रामीणों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.

Forest employees demarcated the playground in koriya
खेल के मैदान का फॉरेस्ट कर्मचारियों ने किया सीमांकन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:28 AM IST

कोरिया: जनकपुर विकासखंड के अंतर्गत माडीसरई ग्राम पंचायत के बीट हरचोका में बच्चों के खेलने के मैदान का वन विभाग की टीम ने सरपंच, पंच और सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में सीमांकन किया. जानकारी के मुताबिक बच्चों के खेलने के मैदान को वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा आवंटित किया गया था.

खेल के मैदान का फॉरेस्ट कर्मचारियों ने किया सीमांकन

ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों के खेलने के लिए दिए गए मैदान का मंगलवार को सीमांकन किया. मैदान करीब 4 हेक्टेयर है. बच्चों के खेलने के लिए दिए गए मैदान का सीमांकन करने के लिए ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.

वन विभाग से की थी शिकायत

बता दें कि खेल मैदान के लिए प्रस्तावित वन भूमि पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की थी. ग्रामीणों ने शिकायत में कहा था कि खेल मैदान के लिए प्रस्तावित वन भूमि पर कुछ लोग खेत बनाकर कब्जा करना चाहते हैं.

जमीन पर हो रहा था अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक, इस जमीन को पंचायत को नहीं सौंपने से खेल मैदान नहीं बन पा रहा है. धीरे-धीरे इस जगह पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने की नीयत से खेत बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन से कब्जा हटाते हुए जमीन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया है.

पढ़े : जंगल में अतिक्रमण कर की तिल की खेती, कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेरा

उपसरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सीमांकन की गई जमीन पर खेल का मैदान बनाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि बच्चों को खेलने के लिए सड़कों पर न जाना पड़े.

सरकारी जमीन पर तिल की खेती

वहीं बीते दिनों बलरामपुर और सूरजपुर सीमा पर घुई वनपरिक्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा भूमि का अतिक्रमण कर तिल की खेती करने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद से ग्रामीणों ने खुद भी जंगल बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है.

कोरिया: जनकपुर विकासखंड के अंतर्गत माडीसरई ग्राम पंचायत के बीट हरचोका में बच्चों के खेलने के मैदान का वन विभाग की टीम ने सरपंच, पंच और सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में सीमांकन किया. जानकारी के मुताबिक बच्चों के खेलने के मैदान को वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा आवंटित किया गया था.

खेल के मैदान का फॉरेस्ट कर्मचारियों ने किया सीमांकन

ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों के खेलने के लिए दिए गए मैदान का मंगलवार को सीमांकन किया. मैदान करीब 4 हेक्टेयर है. बच्चों के खेलने के लिए दिए गए मैदान का सीमांकन करने के लिए ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.

वन विभाग से की थी शिकायत

बता दें कि खेल मैदान के लिए प्रस्तावित वन भूमि पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की थी. ग्रामीणों ने शिकायत में कहा था कि खेल मैदान के लिए प्रस्तावित वन भूमि पर कुछ लोग खेत बनाकर कब्जा करना चाहते हैं.

जमीन पर हो रहा था अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक, इस जमीन को पंचायत को नहीं सौंपने से खेल मैदान नहीं बन पा रहा है. धीरे-धीरे इस जगह पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने की नीयत से खेत बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन से कब्जा हटाते हुए जमीन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया है.

पढ़े : जंगल में अतिक्रमण कर की तिल की खेती, कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेरा

उपसरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सीमांकन की गई जमीन पर खेल का मैदान बनाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि बच्चों को खेलने के लिए सड़कों पर न जाना पड़े.

सरकारी जमीन पर तिल की खेती

वहीं बीते दिनों बलरामपुर और सूरजपुर सीमा पर घुई वनपरिक्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा भूमि का अतिक्रमण कर तिल की खेती करने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद से ग्रामीणों ने खुद भी जंगल बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.