कोरिया: वन मंडल अंतर्गत आने वाले सोनहत और देवगढ़ क्षेत्र के रजौली से भैसवार मार्ग में तेजी से बढ़ रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को हटाया है. कोरिया वनमंडलाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से अतिक्रमण की जानकारी मिल रही थी. जिसपर नियम कानून के तहत कार्रवाई की गई है और अतिक्रमण को हटा कर वन भूमि को मुक्त करा लिया गया है.
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अतिक्रमण इस जगह से हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी वन भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं थे. लगातार अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा था और वृक्षों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कार्रवाई करते हुए लगभग 150 जुग्गी-झोपड़ी और कुछ पक्के मकान वन भूमि से हटाए गए हैं.
पढ़ें: शासकीय जमीन पर दबंगों का कब्जा, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाया
भारी संख्या में लोगो के होने के कारण कोरिया वन मंडल के तीन रेंज के अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान में शामिल थे. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाया है.