ETV Bharat / state

कोरिया: पान मसाला के गोदाम पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 50 लाख का सामान जब्त

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:18 PM IST

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में औषधि और खाद्य विभाग ने बिना लाइसेंस के चल रहे पान मसाला गोदाम पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गोदाम को सील कर दिया है.

Pan masala godown seal
पान मसाला का गोदाम सील

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बैकुंठपुर से आई चार सदस्यीय टीम ने बिना वैध लाइसेंस के संचालित पान मसाला के गोदाम को सील कर दिया है.

पान मसाला के गोदाम पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
बस स्टैंड इलाके में संचालित यह गोदाम मुकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की है. गोदाम में 210 बोरा पान मसाला, 50 बोरा जर्दा, 30 बोरा मीठा सुपारी, 105 पेटी टॉफी, 40 पेटी बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की है. यह सभी सामान की अनुमानित राशि तकरीबन 50 लाख बताई जा रही है. खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया है.

पढ़ें- जशपुर में 36 लाख का गुटखा जब्त, ओडिशा से हो रही थी तस्करी


सभी खाद्य सामग्री को औषधि विभाग ने किया जब्त

विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता के साथ आई टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. अधिकारियों ने पान मसाला और जर्दा के सैंपल को जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला में भेजा है. शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने अपनी टीम के साथ इस गोदाम में छापा मारा था और आगे की कार्रवाई के लिए मामला खाद्य औषधि विभाग को दिया था. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी. इधर लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पान मसाला और जर्दा मिलने को लेकर गोदाम संचालक पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बॉर्डर पर पुलिस रख रही है निगरानी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जशपुर में तपकारा पुलिस ने 36 लाख का अवैध गुटखा और जर्दा जब्त किया था. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी. इसके बावजदू भी राज्य में पान मसाला और गुटखा के अवैध भंडारण और परिवहन का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है.

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बैकुंठपुर से आई चार सदस्यीय टीम ने बिना वैध लाइसेंस के संचालित पान मसाला के गोदाम को सील कर दिया है.

पान मसाला के गोदाम पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
बस स्टैंड इलाके में संचालित यह गोदाम मुकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति की है. गोदाम में 210 बोरा पान मसाला, 50 बोरा जर्दा, 30 बोरा मीठा सुपारी, 105 पेटी टॉफी, 40 पेटी बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की है. यह सभी सामान की अनुमानित राशि तकरीबन 50 लाख बताई जा रही है. खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया है.

पढ़ें- जशपुर में 36 लाख का गुटखा जब्त, ओडिशा से हो रही थी तस्करी


सभी खाद्य सामग्री को औषधि विभाग ने किया जब्त

विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता के साथ आई टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. अधिकारियों ने पान मसाला और जर्दा के सैंपल को जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला में भेजा है. शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने अपनी टीम के साथ इस गोदाम में छापा मारा था और आगे की कार्रवाई के लिए मामला खाद्य औषधि विभाग को दिया था. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी. इधर लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पान मसाला और जर्दा मिलने को लेकर गोदाम संचालक पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बॉर्डर पर पुलिस रख रही है निगरानी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जशपुर में तपकारा पुलिस ने 36 लाख का अवैध गुटखा और जर्दा जब्त किया था. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी. इसके बावजदू भी राज्य में पान मसाला और गुटखा के अवैध भंडारण और परिवहन का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.