मनेंद्रगढ़ : वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में एक मादा भालू की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कुएं से बाहर निकाला.जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही(female bear dies in well Kunwarpur forest area) है.
कैसे हुई घटना : मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कुंवारपुर (Kunwarpur forest area of Manendragarh) के मलकडोल के खेरवा पारा में रहने वाले बद्री सिंह की बाड़ी में मक्के की फसल लगी थी.सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में तीन भालुओं का समूह मक्का खाने के लालच में बाड़ी में घुस गया. रात के अंधेरे में भालुओं को बाड़ी में बना गहरा कुंआ नहीं दिखा. जिसके कारण एक भालू उसमे गिर गया.
भालू गिरने के बाद हंगामा : वहीं मादा भालू का शावक जंगल की तरफ भाग गया. हल्ला गुल्ला होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. मामले की जानकारी मिलते ही वनविभाग मौके पर पहुंचा.लेकिन जब तक टीम भालू का रेस्क्यू करता उसकी मौत हो चुकी थी. शव बाहर निकालने पर पता चला कि कुएं में गिरी भालू मादा थी.