कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर में किसानों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया था. किसानों का कहना था कि 7 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक उनकी अधिकृत जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे SDM और तहसीलदार ने उन्हें अप्रैल तक मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम बहाल किया.
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर में किसानों ने बुधवार सुबह धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया था. आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीन अधिकृत की गई थी. आज सात साल बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसे लेकर किसानों ने पहले भी राजस्व अधिकारी को कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने 15 दिन के अंदर मुआवजा देने की मांग की थी. तय समय बीत जाने के बाद भी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है.
पढ़ें: फूटा किसानों का गुस्सा, केंद्र को पेट पर लात मारने वाली और राज्य को ठगों की सरकार बताया
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने अप्रैल तक किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाकर 424 लाख किया गया है. इससे पहले ये 121 लाख था. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम खोल दिया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर अप्रैल तक उन्हें राशि नहीं मिलती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.