कोरिया: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Koriya) का ग्राफ कम होने के नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. जिले के भरतपुर कोविड सेंटर में शुक्रवार देर रात इलाज की आस लगाए कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. मरीज की मौत पर परजिनों ने डॉक्टर-नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
शनिवार शाम जनकपुर निवासी अशोक कुमार त्रिपाठी घर पर पंलग से गिर गए थे. जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उनका पहले कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद डॉक्टरों ने भरतपुर कोविड सेंटर में ले जाने की सलाह दी.
दक्षिण भारत से बेमेतरा आने वालों को 14 दिन रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
परिजनों का डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का कहना है कि कोविड सेंटर में पेंशेंट को न ही कोई डॉक्टर देखने पहुंचा और ही कोई नर्सिंग स्टाफ परिजन घंटों फरियाद करते रहे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई.
आरोप पर BMO ने किया खंडन
जनकपुर बीएमओ ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है. बीएमओ कहा कि मरीज के इलाज को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हुई है.
कोरिया में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
कोरिया जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 16,846 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 102 लोग जान गंवा चुके हैं. जिले में फिलहाल 4,263 एक्टिव केस हैं.