ETV Bharat / state

कोरिया में इवनिंग वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत, तीन दिन में लगे 20 हजार से ज्यादा बूस्टर डोज - Chief Medical Officer Dr Rameshwar Sharma

कोरिया में इवनिंग वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की गई है. 16 अगस्त से शुरू अभियान के तहत तीन दिनों में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाए गए हैं. कृषि कार्यों पर निर्भर ग्रामीणों की व्यस्तता के कारण ये पहल की गई है.

booster dose in koriya
कोरिया में बूस्टर डोज
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:26 PM IST

कोरिया: कोरिया में इवनिंग वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई है. 16 अगस्त से अब तक मात्र 3 दिन में 20,330 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है. कोरिया जिले में इस महाअभियान के तहत मात्र 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक लोगों को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज पूरा कर लिया गया है. इन ग्राम पंचायत मेरो, मुकुंदपुर, बेलकमार, कदरेवा, जरौंधा, कन्हारबहरा, जनकपुर, रामपुर, नवाटोला शामिल है. कोरिया जिले में अब तक 5,02,796 लोगों को पहली डोज और 5,08,303 लोगों को दूसरी डोज और बूस्टर डोज 1,30,282 लोगों को लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायपुर लैब में होता है मच्छरों पर शोध

कई ग्राम पंचायत और वार्डों को किया चिह्नाकिंत: इस अभियान के तहत प्रतिदिन समस्त विकासखंड और शहरी क्षेत्र के 6 से 10 ग्राम पंचायत वार्ड, 40-45 ग्राम पंचायत और वार्डाें को चिह्नाकिंत किया गया है. ग्राम पंचायत में कम से कम 3-4 स्वास्थ्य दल अर्थात् 120 से 135 दल रोजाना टीकाकरण के लिए खेत-खलिहान, गली मोहल्ले और घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण करने का कार्य कर रहे हैं.

वैक्सीनेशन को लेकर फील्ड मॉनिटरिंग और समीक्षा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इसकी फील्ड मॉनिटरिंग और समीक्षा का कार्य किया जा रहा है. डीपीएम रंजना पैकरा द्वारा भी मॉनिटरिंग और समस्त विकासखंडों में वैक्सीन उपलब्धता लोजिस्टिक सुनिश्चित की जा रही है. सभी विकासखंडों में बीएमओ, बीपीएम और बीईई द्वारा समस्त कार्यों का संपादन किया जा रहा है. गांव और वार्डों में टीकाकरण का कार्य, महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, स्टाफ नर्स द्वारा किया जा रहा है.

कोरिया: कोरिया में इवनिंग वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई है. 16 अगस्त से अब तक मात्र 3 दिन में 20,330 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है. कोरिया जिले में इस महाअभियान के तहत मात्र 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक लोगों को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज पूरा कर लिया गया है. इन ग्राम पंचायत मेरो, मुकुंदपुर, बेलकमार, कदरेवा, जरौंधा, कन्हारबहरा, जनकपुर, रामपुर, नवाटोला शामिल है. कोरिया जिले में अब तक 5,02,796 लोगों को पहली डोज और 5,08,303 लोगों को दूसरी डोज और बूस्टर डोज 1,30,282 लोगों को लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायपुर लैब में होता है मच्छरों पर शोध

कई ग्राम पंचायत और वार्डों को किया चिह्नाकिंत: इस अभियान के तहत प्रतिदिन समस्त विकासखंड और शहरी क्षेत्र के 6 से 10 ग्राम पंचायत वार्ड, 40-45 ग्राम पंचायत और वार्डाें को चिह्नाकिंत किया गया है. ग्राम पंचायत में कम से कम 3-4 स्वास्थ्य दल अर्थात् 120 से 135 दल रोजाना टीकाकरण के लिए खेत-खलिहान, गली मोहल्ले और घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण करने का कार्य कर रहे हैं.

वैक्सीनेशन को लेकर फील्ड मॉनिटरिंग और समीक्षा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इसकी फील्ड मॉनिटरिंग और समीक्षा का कार्य किया जा रहा है. डीपीएम रंजना पैकरा द्वारा भी मॉनिटरिंग और समस्त विकासखंडों में वैक्सीन उपलब्धता लोजिस्टिक सुनिश्चित की जा रही है. सभी विकासखंडों में बीएमओ, बीपीएम और बीईई द्वारा समस्त कार्यों का संपादन किया जा रहा है. गांव और वार्डों में टीकाकरण का कार्य, महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, स्टाफ नर्स द्वारा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.