कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. जिले के अंतिम छोर पर वनांचल में स्थित धनपुर इलाके में करीब 45 हाथियों का दल घूम रहा है. जिसके बाद वन अमला अलर्ट हो गया है. वहीं ग्रामीण दहशत में हैं.
कोरिया वनमण्डल के खड़गवां रेंज के कोटया बीट के धनपुर, अनबोलनीपारा और कांसाबहरा में हाथियों के दल ने 15 से ज्यादा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.वहीं कुछ ग्रामीणों के घर की दीवार को भी तोड़ दिया है. साथ ही मवेशियों पर भी हमला किया है, जिसमें तीन मवेशी की मौत हो गई. वहीं कुछ मवेशी घायल भी हुए हैं.
स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर इलाके के विधायक विनय जायसवाल ने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने के बाद वन अमले को हाथियों पर नजर रखने और प्रभावितों को जल्द नुकसान का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए
पूर्व विधायक ने की मुआवजा की मांग
इधर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जिले में समय समय पर हाथियों का दल आता रहता है. पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिला है. उन्होंने प्रशासन से दिवाली से पहले मुआवजा दिये जाने की मांग की है.