ETV Bharat / state

कोरिया में हाथी ने एक व्यक्ति को रौंदा, पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक - हाथियों का दल

भरतपुर ब्लॉक में हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मार डाला. इतना ही नहीं धोवाताल इलाके में गजराज ने एक ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया है. इसी के तहत विधायक गुलाब कमरो पीड़ितों से मिलने सोकोबहरा पहुंचे. जहां जंगल में रह रहे ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा की.

MLA Gulab Kamro arrives at Sokobhra to meet villagers
विधायक गुलाब कमरो ग्रामीणों से मिलने सोकोबहरा पहुंचे
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:48 PM IST

कोरिया: जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. भरतपुर ब्लॉक में तीन दिनों तक हाथियों के दल ने विचरण किया. यहां जुइली जंगल और बड़वार इलाके में धान और मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं धोवाताल इलाके में एक ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया है. इसके अलावा हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इसी के तहत विधायक गुलाब कमरो पीड़ितों से मिलने सोकोबहरा पहुंचे.

हाथियों से पीड़ित लोगों से मिले गुलाब कमरो

पिछले दो दिनों से हाथियों का दल मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के पसौरी और सोकोबहरा इलाके में पहुंचा. पसौरी इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही छतीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा में बरने नदी के किनारे एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

ग्रामीणों के उकसाने पर हाथियों ने दौड़ाया

बुधवार को मनेन्द्रगढ़ रेंज के सोकोबहरा के जंगल में हाथियों के दल को देखने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने हाथियों को उकसाने का काम किया, जिसके बाद हाथियों का दल ग्रामीणों के पीछे पड़ गया और गांववाले जान बचाकर भागते नजर आए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है.

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे विधायक गुलाब कमरो

भरतपुर सोनहत विधानसभा में हाथियों के लगातार विचरण करने और फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली. इसके बाद विधायक गुलाब कमरो भी सोकोबहरा इलाके में पहुंचे. जहां जंगल में रह रहे ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा की. सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने पंचायत के सचिव को जंगल के नजदीक रह रहे परिवार को बस्ती के अंदर रुकवाने और उनकी भोजन व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही वन और पुलिस अमले को हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए निर्देश दिया.

कोरिया: जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. भरतपुर ब्लॉक में तीन दिनों तक हाथियों के दल ने विचरण किया. यहां जुइली जंगल और बड़वार इलाके में धान और मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं धोवाताल इलाके में एक ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया है. इसके अलावा हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इसी के तहत विधायक गुलाब कमरो पीड़ितों से मिलने सोकोबहरा पहुंचे.

हाथियों से पीड़ित लोगों से मिले गुलाब कमरो

पिछले दो दिनों से हाथियों का दल मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के पसौरी और सोकोबहरा इलाके में पहुंचा. पसौरी इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही छतीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा में बरने नदी के किनारे एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

ग्रामीणों के उकसाने पर हाथियों ने दौड़ाया

बुधवार को मनेन्द्रगढ़ रेंज के सोकोबहरा के जंगल में हाथियों के दल को देखने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने हाथियों को उकसाने का काम किया, जिसके बाद हाथियों का दल ग्रामीणों के पीछे पड़ गया और गांववाले जान बचाकर भागते नजर आए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है.

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे विधायक गुलाब कमरो

भरतपुर सोनहत विधानसभा में हाथियों के लगातार विचरण करने और फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली. इसके बाद विधायक गुलाब कमरो भी सोकोबहरा इलाके में पहुंचे. जहां जंगल में रह रहे ग्रामीणों से मिलकर उनसे चर्चा की. सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने पंचायत के सचिव को जंगल के नजदीक रह रहे परिवार को बस्ती के अंदर रुकवाने और उनकी भोजन व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही वन और पुलिस अमले को हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए निर्देश दिया.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.