कोरियाः जिला औषधि विक्रेता संघ की आगामी त्रिवर्षीय कार्यकारणी के गठन के लिए आमसभा के साथ मतदान संपन्न हुआ. भारी संख्या में उपस्थित होकर जिले के सभी क्षेत्रों से आए केमिस्टों ने मतदान में भाग लिया.
पूरे प्रदेश में बहुचर्चित सेवक पैनल ने एक बार फिर से परचम लहराया है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेष कुमार गुप्ता और सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार गुप्ता निर्विरोध चुने गए. निर्वाचन अधिकारी के रूप में नंदकिशोर राजवाड़े, सह निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने निष्पक्ष चुनाव कराने में सराहनीय भूमिका अदा की.
पारित हुआ प्रस्ताव
आमसभा के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के संशोधन पारित किए गए. जिसमें मुख्य रूप से कैमिस्टों की ओर से कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ और नवीन कार्यकारिणी के प्रति पूर्ण आस्था बनाये रखने की शपथ के साथ ही साथ प्रस्ताव पारित किया गया.
चुनाव परिणाम
अध्यक्ष पद उम्मीदवार
- कुल मत 160
- शैलेष कुमार गुप्ता 149 मत
- पी आर सिंह 05 मत
- निरस्त हुए मत 06
सचिव पद के उम्मीदवार
- कुल मत 160
- सुरेंद्र प्रताप सिंह 147 मत
- जतिंदर पाल 03 मत
- निरस्त मत 10
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेष कुमार गुप्ता 149 मत प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. शैलेष लगातार 10 वर्षो से अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. उन्हें हर बार केमिस्ट साथियों का सहयोग मिलता है.
-असम विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ मूल के 25 लाख वोटरों पर कांग्रेस की नजर
जम कर बजे ढोल नगाड़े
सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जिले के केमिस्ट विक्रेताओं का आना लगा हुआ था. सभी में काफी उत्साह देखने को मिला. जिसके बाद आम सभा का आयोजन किया गया. सभी वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया. वहीं दोपहर 2 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. मतदान पूरी तरह से गोपनीय था. मतदान शाम 4 बजे तक चला. मतदान के परिणाम आते ही केमिस्ट झूमने नाचने लगे. जमकर ढ़ोल नगाड़े बजने लगे. सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी गई.