ETV Bharat / state

Disabled Voters Showed Enthusiasm नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने दिव्यांग मतदाता

Disabled Voters Showed Enthusiasm कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा में 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला.इस दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान दल की हौंसला अफजाई की.साथ ही साथ कलेक्टर ने भी मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए निष्पक्ष मतदान करने को कहा.Second Phase Election 2023

Disabled Voters Showed Enthusiasm
नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने दिव्यांग मतदाता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 8:58 PM IST

कोरिया :‘शरीर से कमजोर हूं बाबू, चल-फिर नहीं पाती. लेकिन जानती-समझती सब हूं. मैं तो बरसों से वोट देते आ रही हूं.अल्लाह जाने और कब तक वोट डालूंगी, क्योंकि शरीर अब साथ नहीं दे रहा है.’ ये शब्द तलवापारा, बैकुंठपुर निवासी मिंतु बेगम के हैं.जिनके घर पर वोटिंग के लिए मतदान दल गया था.दरअसल 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर बैठे मतदान की सुविधा दी है.जिसके तहत मतदान दलों ने सर्वे के बाद सूची बनाई और फिर दिव्यांग लोगों के घर मतदान करवाने पहुंची.

शरीर बिस्तर पर,लेकिन हौंसला शिखर पर : इसी कड़ी में बैकुंठपुर विधानसभा के खालपारा, ओड़गी निवासी 87 वर्षीय सखुन बरगाह के घर मतदान टीम पहुंची. सखुन का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी उनके परिवारों वालों ने दी. इस दौरान परिजनों ने बिस्तर पर ही उनसे मतदान करवाया . वहीं फूल बसिया यादव ने भी मतदान दल का अभिवादन किया. सबका हाल-चाल जाना. इस दौरान फूल बसिया ने पूछा कि कहां से आए हो और क्या काम है..? जिस पर मतदान टीम ने उन्हें बताया कि हम लोग निर्वाचन कार्यालय से आए हैं. आपका वोट लेने. ये सुनते ही फूल बसिया के चेहरे में मुस्कान आ गई.और उसने अपना अमूल्य वोट दिया.


दिव्यांग ने किया मतदान : जब मतदान अधिकारियों का दल दिव्यांग विकास साहू के घर पहुंचे तो वे जमीन पर सोए मिले. मतदान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 17 नवम्बर को मतदान होना है.उसके पहले जो दिव्यांग मतदाता, मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट लेने की व्यवस्था की है. तब विकास साहू ने कहा कि 14 बरस पहले एक सड़क दुर्घटना होने के कारण उसके शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया.लेकिन मतदान करने से वो नहीं चूकेंगे.


आज घलो वोट डाल हूं-उजियारो : इसके बाद मतदान दल ने 87 वर्षीय उजियारो राजवाड़े के घर पर जाकर मतदान करवाया. बुजुर्ग उजियारो के चेहरे में कहीं शिकन, चिंता तक नहीं दिखी बल्कि मतदान टीम को कहने लगी, ‘पहली बार आए हो.चाय पीकर जाना. जब मतदान अधिकारियों ने कहा कि आप ल वोट डालना हे. तब वो कहने लगी... मैं तो कई बार वोट डाल हरे हवं.आज घलो वोट डाल हूं.कोई चिंता-फिकर के बात नई हे. इस तरह दो लड़के और दो लड़कियों की 87 बरस की मां उजियारो ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मत की आहूति दी.

16 रूट पर रवाना हुआ मतदान दल : इसके पहले कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने 16 रूट में जाने वाले मतदान टीम और उनके वाहनों को रवाना किया. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष, गोपनीयता के साथ मतदान कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सीख मिली है.उसके अनुसार ही कार्य करें. कोई भी परेशानी होने पर संबंधित अधिकारियों से जरूर सम्पर्क करे.

बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट, बस्तर में बुलेट के डर पर भारी पड़ा जनता का बैलेट, अन्य जिलों में शांतिपूर्ण रहा मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 10 सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

बता दें कोरिया जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 03 सोनहत के 80 वर्ष उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 प्रतिशत और उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए 16 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट के माध्यम से 88 मतदान केन्द्रों में दो मतदान अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियोग्राफर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक बीएलओ उपस्थित हैं

कोरिया :‘शरीर से कमजोर हूं बाबू, चल-फिर नहीं पाती. लेकिन जानती-समझती सब हूं. मैं तो बरसों से वोट देते आ रही हूं.अल्लाह जाने और कब तक वोट डालूंगी, क्योंकि शरीर अब साथ नहीं दे रहा है.’ ये शब्द तलवापारा, बैकुंठपुर निवासी मिंतु बेगम के हैं.जिनके घर पर वोटिंग के लिए मतदान दल गया था.दरअसल 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर बैठे मतदान की सुविधा दी है.जिसके तहत मतदान दलों ने सर्वे के बाद सूची बनाई और फिर दिव्यांग लोगों के घर मतदान करवाने पहुंची.

शरीर बिस्तर पर,लेकिन हौंसला शिखर पर : इसी कड़ी में बैकुंठपुर विधानसभा के खालपारा, ओड़गी निवासी 87 वर्षीय सखुन बरगाह के घर मतदान टीम पहुंची. सखुन का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी उनके परिवारों वालों ने दी. इस दौरान परिजनों ने बिस्तर पर ही उनसे मतदान करवाया . वहीं फूल बसिया यादव ने भी मतदान दल का अभिवादन किया. सबका हाल-चाल जाना. इस दौरान फूल बसिया ने पूछा कि कहां से आए हो और क्या काम है..? जिस पर मतदान टीम ने उन्हें बताया कि हम लोग निर्वाचन कार्यालय से आए हैं. आपका वोट लेने. ये सुनते ही फूल बसिया के चेहरे में मुस्कान आ गई.और उसने अपना अमूल्य वोट दिया.


दिव्यांग ने किया मतदान : जब मतदान अधिकारियों का दल दिव्यांग विकास साहू के घर पहुंचे तो वे जमीन पर सोए मिले. मतदान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 17 नवम्बर को मतदान होना है.उसके पहले जो दिव्यांग मतदाता, मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट लेने की व्यवस्था की है. तब विकास साहू ने कहा कि 14 बरस पहले एक सड़क दुर्घटना होने के कारण उसके शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया.लेकिन मतदान करने से वो नहीं चूकेंगे.


आज घलो वोट डाल हूं-उजियारो : इसके बाद मतदान दल ने 87 वर्षीय उजियारो राजवाड़े के घर पर जाकर मतदान करवाया. बुजुर्ग उजियारो के चेहरे में कहीं शिकन, चिंता तक नहीं दिखी बल्कि मतदान टीम को कहने लगी, ‘पहली बार आए हो.चाय पीकर जाना. जब मतदान अधिकारियों ने कहा कि आप ल वोट डालना हे. तब वो कहने लगी... मैं तो कई बार वोट डाल हरे हवं.आज घलो वोट डाल हूं.कोई चिंता-फिकर के बात नई हे. इस तरह दो लड़के और दो लड़कियों की 87 बरस की मां उजियारो ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मत की आहूति दी.

16 रूट पर रवाना हुआ मतदान दल : इसके पहले कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने 16 रूट में जाने वाले मतदान टीम और उनके वाहनों को रवाना किया. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष, गोपनीयता के साथ मतदान कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सीख मिली है.उसके अनुसार ही कार्य करें. कोई भी परेशानी होने पर संबंधित अधिकारियों से जरूर सम्पर्क करे.

बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट, बस्तर में बुलेट के डर पर भारी पड़ा जनता का बैलेट, अन्य जिलों में शांतिपूर्ण रहा मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 10 सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

बता दें कोरिया जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 03 सोनहत के 80 वर्ष उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 प्रतिशत और उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए 16 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट के माध्यम से 88 मतदान केन्द्रों में दो मतदान अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियोग्राफर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक बीएलओ उपस्थित हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.