एमसीबी: विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. हर नेता विपक्ष को घेरने का काम कर रहा है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में स्थानीय विधायक और उनकी महापौर पत्नी को लेकर वॉल पेंटिंग पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. वॉल पेंटिंग देखने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूध से सभी वॉल को साफ किया. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के नेताओं ने वॉल पेंटिंग के जरिए अपमानजनक टिप्पणी की है.
विधायक ने फेसबुक पर किया पोस्ट: दरअसल, ये टिप्पणी मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल और उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल को लेकर की गई है. विनय जायसवाल ने अपने खिलाफ वॉल पेंटिंग पर लिखे टिप्पणी को अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर कर इसके पीछे भाजपा नेताओं का हाथ होना बताया है. हालांकि अब तक ये तय नहीं हुआ है कि वॉल पेंटिंग पर अभद्र टिप्पणी किसने की है. लेकिन इस पोस्ट के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.
दूध से वॉल को किया साफ: वॉल पेंटिंग पर लिखी टिप्पणी को देख कांग्रेस नेता आग बबूला हो गए. उन्होंने दूध से पेंटिग को हटाने का प्रयास किया. जगह-जगह पेंटिंग को पहले दूध से, फिर पानी से साफ किया गया.
यह भी पढ़ें: MCB News: रेलवे की दीवारों पर बिना अनुमति विज्ञापन, कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत
Manendragarh MLA Vinay Jaiswal misbehaved : फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी
रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल
भाजपा ने आरोपों को बताया झूठा: भाजपा ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है.भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा है कि, " भाजपा पर लगे आरोप गलत हैं. भाजपा बड़ी पार्टी है. ऐसे कृत्य नहीं कर सकती. वॉल पेंटिंग पर लिखे टिप्पणी पर जांच होनी चाहिए. ये हरकत जिसकी भी है उसे सजा मिलनी चाहिए."
चुनाव से पहले पार्टी की ओर से होता है वॉल पेंटिंग: हर राज्य में चुनाव से पहले वॉल पेंटिंग कर वोट की मांग पार्टी की ओर से किया जाता है. ये सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले कई इलाकों में वॉल पेंटिंग के माध्यम से वोट की मांग की गई. इसी पेंटिंग पर विधायक और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी लिखी गई है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. साथ ही टिप्पणी लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.