कोरिया: भरतपुर के नायब तहसीलदार पर हमले की खबर है. हमले में नायब तहसीलदार को गंभीर चोटें आई हैं. नायब तहसीलदार बिना अनुमति के हो रही शादी को रोकने गए थे. जहां अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है. नायब तहसीलदार पर हमले की रिपोर्ट जनकपुर थाने में दर्ज की गई है.
शादी समारोह की सूचना पर पहुंचे थे तहरीलदार
कोरिया के भरतपुर विकासखंड के नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को बिना अनुमति शादी की सूचना मिली थी. सूचना पर नायब तहसीलदार और जनकपुर पुलिस के जवान सुनील तिर्की और अपने ड्राइवर के साथ निजी वाहन से घटाई गांव के लिए रवाना हुए थे. जहां नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह पर अज्ञात लोगों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार
रास्ता रोक तहसीलदार पर हमला
नायब तहसीलदार के मुताबिक शादी रोकने के लिए वे चांटी बैरियर से एक पुलिस जवान को लेकर घटाई गांव के लिए अपने निजी वाहन से रवाना हुए थे. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में एक ही घर में दो युवतियों को शादी हो रही है. हालांकि किसी वजह से बारात नहीं आई. शादी रुकने की खबर के बाद वे घटाई से वापस आ रहे थे. तभी करीब 10:00 बजे रात को कंजिया सेट गांव के पास चांटी बैरियर के बीच रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे. जिससे रास्ता बंद हो गया था, इसके कारण गाड़ी को वहीं रोकना पड़ा. गाड़ी रुकते ही 15 से 20 लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिए.
पुलिस में मामला दर्ज
हमले में घायल नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उनकी प्राथमिक उपचार की गई. इसके बाद जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर जनकपुर पुलिस जांच में जुटी है.