ETV Bharat / state

कोरिया में शादी रोकने गए नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला - नायब तहसीलदार पर हमला

कोरिया के भरतपुर में बिना अनुमति हो रही शादी को रोकने गए नायब तहसीलदार पर 15 से 20 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. हमले में नायब तहसीलदार को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस शिकायत के बाद केस में जांच कर रही है.

Attack on Naib Tehsildar
नायब तहसीलदार पर हमला
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:24 PM IST

Updated : May 22, 2021, 3:56 PM IST

कोरिया: भरतपुर के नायब तहसीलदार पर हमले की खबर है. हमले में नायब तहसीलदार को गंभीर चोटें आई हैं. नायब तहसीलदार बिना अनुमति के हो रही शादी को रोकने गए थे. जहां अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है. नायब तहसीलदार पर हमले की रिपोर्ट जनकपुर थाने में दर्ज की गई है.

नायब तहसीलदार पर हमला

शादी समारोह की सूचना पर पहुंचे थे तहरीलदार

कोरिया के भरतपुर विकासखंड के नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को बिना अनुमति शादी की सूचना मिली थी. सूचना पर नायब तहसीलदार और जनकपुर पुलिस के जवान सुनील तिर्की और अपने ड्राइवर के साथ निजी वाहन से घटाई गांव के लिए रवाना हुए थे. जहां नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह पर अज्ञात लोगों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोक तहसीलदार पर हमला

नायब तहसीलदार के मुताबिक शादी रोकने के लिए वे चांटी बैरियर से एक पुलिस जवान को लेकर घटाई गांव के लिए अपने निजी वाहन से रवाना हुए थे. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में एक ही घर में दो युवतियों को शादी हो रही है. हालांकि किसी वजह से बारात नहीं आई. शादी रुकने की खबर के बाद वे घटाई से वापस आ रहे थे. तभी करीब 10:00 बजे रात को कंजिया सेट गांव के पास चांटी बैरियर के बीच रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे. जिससे रास्ता बंद हो गया था, इसके कारण गाड़ी को वहीं रोकना पड़ा. गाड़ी रुकते ही 15 से 20 लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिए.

पुलिस में मामला दर्ज

हमले में घायल नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उनकी प्राथमिक उपचार की गई. इसके बाद जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर जनकपुर पुलिस जांच में जुटी है.

कोरिया: भरतपुर के नायब तहसीलदार पर हमले की खबर है. हमले में नायब तहसीलदार को गंभीर चोटें आई हैं. नायब तहसीलदार बिना अनुमति के हो रही शादी को रोकने गए थे. जहां अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है. नायब तहसीलदार पर हमले की रिपोर्ट जनकपुर थाने में दर्ज की गई है.

नायब तहसीलदार पर हमला

शादी समारोह की सूचना पर पहुंचे थे तहरीलदार

कोरिया के भरतपुर विकासखंड के नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को बिना अनुमति शादी की सूचना मिली थी. सूचना पर नायब तहसीलदार और जनकपुर पुलिस के जवान सुनील तिर्की और अपने ड्राइवर के साथ निजी वाहन से घटाई गांव के लिए रवाना हुए थे. जहां नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह पर अज्ञात लोगों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोक तहसीलदार पर हमला

नायब तहसीलदार के मुताबिक शादी रोकने के लिए वे चांटी बैरियर से एक पुलिस जवान को लेकर घटाई गांव के लिए अपने निजी वाहन से रवाना हुए थे. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में एक ही घर में दो युवतियों को शादी हो रही है. हालांकि किसी वजह से बारात नहीं आई. शादी रुकने की खबर के बाद वे घटाई से वापस आ रहे थे. तभी करीब 10:00 बजे रात को कंजिया सेट गांव के पास चांटी बैरियर के बीच रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे. जिससे रास्ता बंद हो गया था, इसके कारण गाड़ी को वहीं रोकना पड़ा. गाड़ी रुकते ही 15 से 20 लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिए.

पुलिस में मामला दर्ज

हमले में घायल नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उनकी प्राथमिक उपचार की गई. इसके बाद जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर जनकपुर पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : May 22, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.