ETV Bharat / state

कोरिया: जमीन विवाद में पिता और बेटे पर लाठियों से जानलेवा वार - chhattisgarh news

कोरिया के भरतपुर के बड़वाही ग्राम पंचायत में जमीन विवाद में भाईयों ने भाई और भतीजे को लाठियों से मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल को जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

father-and-son-attacked-with-sticks-for-land-dispute-in-koriya
कोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:57 PM IST

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के बड़वाही ग्राम पंचायत में जमीन विवाद के कारण भाईयों ने अपने भाई और भतीजे को लाठियों से मारकर घायल कर दिया. जानलेवा हमले के कारण भतीजे को गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पिता और बेटे पर जानलेवा वार

बड़वाही गांव में पीड़ित पिता इंद्रभान और बेटे विजय कुमार पर लाठियों से हमला किया गया. घटना करीब सुबह 10 बजे की है. पीड़ित पिता इंद्रभान ने बताया कि घर के पीछे बने उनके खेत में भाई नंद बाबू भोरतिया, राकेश भोरतिया, निलेश भोरतिया, गंगाराम भोरतिया पहुंचे और बैल से जुताई करने लगे. जब उन्हें जुताई करने से रोका गया, तो आरोपियों ने उन पर और उनके बेटे विजय पर लाठियों से हमला कर दिया. पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसके निशान इनके शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं. इसके बाद गांव के ही रहने वाले ने घायल विजय को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घटना की शिकायत जनकपुर थाने में घायल बेटे विजय की मां ज्ञानवती ने की है. पीड़ित ने मांग की है कि उनके पति और बेटे को मारने वाले आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- कोरबा: 4 दिनों में 464 जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने जब्त किए 2 लाख रुपये

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के बड़वाही ग्राम पंचायत में जमीन विवाद के कारण भाईयों ने अपने भाई और भतीजे को लाठियों से मारकर घायल कर दिया. जानलेवा हमले के कारण भतीजे को गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पिता और बेटे पर जानलेवा वार

बड़वाही गांव में पीड़ित पिता इंद्रभान और बेटे विजय कुमार पर लाठियों से हमला किया गया. घटना करीब सुबह 10 बजे की है. पीड़ित पिता इंद्रभान ने बताया कि घर के पीछे बने उनके खेत में भाई नंद बाबू भोरतिया, राकेश भोरतिया, निलेश भोरतिया, गंगाराम भोरतिया पहुंचे और बैल से जुताई करने लगे. जब उन्हें जुताई करने से रोका गया, तो आरोपियों ने उन पर और उनके बेटे विजय पर लाठियों से हमला कर दिया. पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसके निशान इनके शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं. इसके बाद गांव के ही रहने वाले ने घायल विजय को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घटना की शिकायत जनकपुर थाने में घायल बेटे विजय की मां ज्ञानवती ने की है. पीड़ित ने मांग की है कि उनके पति और बेटे को मारने वाले आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- कोरबा: 4 दिनों में 464 जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने जब्त किए 2 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.