कोरिया: कोरोना के कारण थमा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. शनिवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना भरतपुर की ओर से जनकपुर के सामुदायिक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में करीब 25 जोड़ों का विवाह कराया गया.
रीति-रिवाज से हुई शादी
रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी कराई गई. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्ना सामग्रियां उपहार स्वरूप दिया गया.
जशपुर : सामूहिक विवाह का आयोजन, ईसाई जोड़ों की भी हुई शादी
पिछले साल नहीं हो पाया था कार्यक्रम
इसके अलावा विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल के तहत निर्देशों का पालन किया गया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अवसर में जनकपुर एसडीएम रामप्रसाद चौहान, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस नागेश, समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे.