ETV Bharat / state

Corruption in Road Construction: कोरिया में उखड़ने लगी एक महीने में बनी सड़क - कोरिया के सोनहत विकासखण्ड

कोरिया के सोनहत विकासखण्ड के राजौली पंचायत के धनपुर में कृषि विपरण बोर्ड ने लगभग 40 लाख की लागत से 900 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया. जो एक महीने में ही उखड़ने लगी है. जिसे लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. वे इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीे हुई है.

corruption in road construction
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:18 PM IST

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

कोरिया: लंबे समय से कोरिया के धनपुर में ग्रामीण विधायक गुलाब कमरो से सड़क की मांग कर रहे थे. जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों को सड़क की सौगात दी और खुद विधायक ने सड़क का भूमि पूजन भी किया. लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया. जो एक महीने में ही उखड़ने लगा है. जिसकी शिकायत ग्रामिणों ने कई बार की, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नींद से नहीं जागा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने खराब मैटेरियल का उपयोग कर सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है.


अधिकारियों को भी शिकायत की: ग्रामीण पूरन लाल ने बताया कि "हम लोगों ने विधानसभा चुनाव के समय मांग किये थे. लंबे समय के बाद सड़क का निर्माण तो हो गया है. लेकीन कुछ ही दिन में दरारें आना शुरू हो गई. एक महीना हो रहा है. गिट्टी भी निकल रहा है. जब सड़क का निर्माण होता है, उसी समय हम लोगों ने मैटेरियल की गुणवत्ता को लेकर विरोध किया. अधिकारियों को भी शिकायत की, लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं."


गुणवत्ता का नहीं रखा गया ध्यान: ग्रामीण महिला महेशीया ने बताया कि "इन लोगों ने अपनी मर्जी से सड़क बनाया. हम लोग बोलते रह गए. किसी की नहीं सुने. अपना काम बस निपटा लिए. हमने इसकी शिकायत भी की. वो लोग बोलते है कि तुम अपना काम करो. हम अपना काम कर रहे हैं."


मामले की जांच कराई जायेगी: विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि "सड़क बनने के बाद उखड़ी है तो उस पर जांच कराई जायेगी. सब इंजीनियर को हम कल ही निर्देश करेंगे. जाकर देखे और ग्रामीणों की क्या शिकायत है. सारे अधीकारियों को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Koriya viral video :पानी टंकी में चढ़कर भालुओं ने खाया शहद

निर्माण कार्य में कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी हुआ है: भाजपा महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने बताया कि "यह जो पूरा मामला है यह सोनहत का विकास खंड रेवनी 1 ग्राम पंचायत धरपुर गांव का है. धरपुर गांव के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग को देखकर सोनहत के विधायक ने 40 लाख रुपए की मंजूरी कराई. लेकिन कमीशन खोरी के चलते पूरी की पूरी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. महीने डेढ़ महीना भी नहीं हुआ सड़क को बने हुए सड़क में दरार आ गई. जगह जगह से गिट्टी निकलने लगी है. इसे देखा जा सकता है कि पूरा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया गया है. पूरा का पूरा इस निर्माण कार्य में कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी हुआ है.

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

कोरिया: लंबे समय से कोरिया के धनपुर में ग्रामीण विधायक गुलाब कमरो से सड़क की मांग कर रहे थे. जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों को सड़क की सौगात दी और खुद विधायक ने सड़क का भूमि पूजन भी किया. लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया. जो एक महीने में ही उखड़ने लगा है. जिसकी शिकायत ग्रामिणों ने कई बार की, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नींद से नहीं जागा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने खराब मैटेरियल का उपयोग कर सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है.


अधिकारियों को भी शिकायत की: ग्रामीण पूरन लाल ने बताया कि "हम लोगों ने विधानसभा चुनाव के समय मांग किये थे. लंबे समय के बाद सड़क का निर्माण तो हो गया है. लेकीन कुछ ही दिन में दरारें आना शुरू हो गई. एक महीना हो रहा है. गिट्टी भी निकल रहा है. जब सड़क का निर्माण होता है, उसी समय हम लोगों ने मैटेरियल की गुणवत्ता को लेकर विरोध किया. अधिकारियों को भी शिकायत की, लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं."


गुणवत्ता का नहीं रखा गया ध्यान: ग्रामीण महिला महेशीया ने बताया कि "इन लोगों ने अपनी मर्जी से सड़क बनाया. हम लोग बोलते रह गए. किसी की नहीं सुने. अपना काम बस निपटा लिए. हमने इसकी शिकायत भी की. वो लोग बोलते है कि तुम अपना काम करो. हम अपना काम कर रहे हैं."


मामले की जांच कराई जायेगी: विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि "सड़क बनने के बाद उखड़ी है तो उस पर जांच कराई जायेगी. सब इंजीनियर को हम कल ही निर्देश करेंगे. जाकर देखे और ग्रामीणों की क्या शिकायत है. सारे अधीकारियों को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Koriya viral video :पानी टंकी में चढ़कर भालुओं ने खाया शहद

निर्माण कार्य में कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी हुआ है: भाजपा महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने बताया कि "यह जो पूरा मामला है यह सोनहत का विकास खंड रेवनी 1 ग्राम पंचायत धरपुर गांव का है. धरपुर गांव के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग को देखकर सोनहत के विधायक ने 40 लाख रुपए की मंजूरी कराई. लेकिन कमीशन खोरी के चलते पूरी की पूरी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. महीने डेढ़ महीना भी नहीं हुआ सड़क को बने हुए सड़क में दरार आ गई. जगह जगह से गिट्टी निकलने लगी है. इसे देखा जा सकता है कि पूरा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया गया है. पूरा का पूरा इस निर्माण कार्य में कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.