कोरिया: कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा. कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें.
पढ़ें- कोविड-19 सामुदायिक सर्वे अभियान, घर-घर जाकर की जाएगी कोरोना मरीजों की पहचान
कलेक्टर ने कहा कि सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिए बेहद जरूरी है, सहभागिता और जागरूकता से इस कोरोना की जंग में जीत हासिल करें. कोविड-19 संक्रमण की श्रृखंला को तोड़ने के लिए समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जांच की जाएगी, जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर उनका उपचार किया जाएगा.
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर 'कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान' 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020 तक किया जाना है. 2 और 3 अक्टूबर को संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और 4 अक्टूबर को अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
घर-घर जाकर की जाएगी जांच
5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे किया जायेगा. इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित की पहचान और उपचार, और इस उद्देश्य को पूरा करने में आपका सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. सर्वे के बाद जांच दल लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कर समुचित उपचार का प्रबंध करेंगे.
एसएन राठौर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस अभियान की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के लिए नोडल अधिकारी और नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी को सौंपा है.