ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद, कैंडिडेट ने पुनर्गणना की उठाई मांग - मनेन्द्रगढ़ जिला युवक कांग्रेस चुनाव

मनेंद्रगढ़ में युवक कांग्रेस चुनाव के परिणाम आने के बाद युवक कांग्रेस नेता ने पुनर्मतगणना की मांग की है. न्यायाधीश की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर मनेन्द्रगढ़ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले पूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर की रिकाउंटिंग की मांग की है.Manendragarh chirmiri bharatpur latest news

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद
मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:41 PM IST

मनेंद्रगढ़ : व्यंकटेश सिंह का आरोप है कि '' मैंने 17 हजार मेम्बरशिप करवाई थी, मेरे 10 हजार मत निरस्त किए गए. व्यंकटेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक है.मनेन्द्रगढ़ जिला युवक कांग्रेस चुनाव में व्यंकटेश को 7145 और विजयी प्रत्याशी हफीज मेमन को 7176 मत मिले थे.इस तरह से व्यंकटेश 31 वोटों से हार गए थे.

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद, कैंडिडेट ने पुनर्गणना की उठाई मांग


युवा कांग्रेस चुनाव में मनेन्द्रगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर मात्र 31 मतों से हार-जीत की घोषणा हुई. जिला युवक कांग्रेस के चुनाव में हार का सामना करने वाले व्यंकटेश सिंह ने बताया कि '' जिले में कुल 37000 मतदान मेम्बरशिप जिले अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा कराई गई. जिसमें व्यंकटेश सिंह और उनके समर्थकों ने 17000 की मेम्बरशिप अपने पक्ष में कराई थी.

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद
मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद

उन्होंने यह भी कहा है कि '' उनके लगभग दस हजार मेम्बरशिप निरस्त किये गए हैं. जिसके संबंध में उन्होंने अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील किया है. फिर से मतों की जाँच करने का निवेदन हाईकमान और अपीलीय निर्वाचन अधिकारी से किया है. इस तरह से इतनी भारी संख्या में मेम्बरशिप निरस्त किये जाने से युवा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है. इस चुनाव में मतों कि गिनती विवादित है. इसलिए उन्होंने पुनः मतों की जांच की मांग की है.अब देखना ये है कि पार्टी इस पर क्या निर्णय लेती है.Manendragarh chirmiri bharatpur latest news

मनेंद्रगढ़ : व्यंकटेश सिंह का आरोप है कि '' मैंने 17 हजार मेम्बरशिप करवाई थी, मेरे 10 हजार मत निरस्त किए गए. व्यंकटेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक है.मनेन्द्रगढ़ जिला युवक कांग्रेस चुनाव में व्यंकटेश को 7145 और विजयी प्रत्याशी हफीज मेमन को 7176 मत मिले थे.इस तरह से व्यंकटेश 31 वोटों से हार गए थे.

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद, कैंडिडेट ने पुनर्गणना की उठाई मांग


युवा कांग्रेस चुनाव में मनेन्द्रगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर मात्र 31 मतों से हार-जीत की घोषणा हुई. जिला युवक कांग्रेस के चुनाव में हार का सामना करने वाले व्यंकटेश सिंह ने बताया कि '' जिले में कुल 37000 मतदान मेम्बरशिप जिले अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा कराई गई. जिसमें व्यंकटेश सिंह और उनके समर्थकों ने 17000 की मेम्बरशिप अपने पक्ष में कराई थी.

मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद
मनेंद्रगढ़ में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर विवाद

उन्होंने यह भी कहा है कि '' उनके लगभग दस हजार मेम्बरशिप निरस्त किये गए हैं. जिसके संबंध में उन्होंने अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील किया है. फिर से मतों की जाँच करने का निवेदन हाईकमान और अपीलीय निर्वाचन अधिकारी से किया है. इस तरह से इतनी भारी संख्या में मेम्बरशिप निरस्त किये जाने से युवा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है. इस चुनाव में मतों कि गिनती विवादित है. इसलिए उन्होंने पुनः मतों की जांच की मांग की है.अब देखना ये है कि पार्टी इस पर क्या निर्णय लेती है.Manendragarh chirmiri bharatpur latest news

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.