कोरियाः केल्हारी ग्राम पंचायत भवन में रॉयल्टी के नाम पर ठेकेदार के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. अवैध वसूली और गुंडागर्दी के खिलाफ सरपंच संघ ने बैठक आयोजित की. बैठक में अपनी बात को रखते हुए सरपंच ने कहा कि अवैध रूप से हो रही वसूली और गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरपंच भवन में हो रही धांधली
जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी. सभापति मसूद आलम की अध्यक्षता में सभी जनपद सदस्य और जनप्रतिनिधि एक स्वर में अपनी आवाज को बुलंद करने के मूड में उतर आए हैं. क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो तक आवेदन पत्र पहुंचाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
पढ़ें- धमतरी: अवैध शराब बिक्री पर कवासी लखमा का गोलमोल जवाब
सरकार की छवि हो रही धूमिल
सरपंच संघ ने कहा कि इस अवैध वसूली और गुंडागर्दी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है. निर्माण समिति जनपद पंचायत के सभापति मकसूद आलम ने कहा अवैध वसूली के खिलाफ हम सब एक हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी सरपंचों के साथ हूं. जनपद अध्यक्ष विनय शंकर ने कहा कि हसवाहि ग्राम पंचायत में जवाई नदी में 5 हेक्टेयर रकबा का रेत उत्खनन का ठेका टेलर के माध्यम से हो गया. जहां से शासन ने निर्धारित रेत रॉयल्टी को लेकर रेत बेचने का अधिकार रेत ठेकेदार को दिया हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार से अन्य अवैध वसूली होगी तो उसका विरोध किया जाएगा. हम सब सरकार की छवि खराब करने वालों के खिलाफ हैं.