ETV Bharat / state

Suiside in koriya : आरक्षक ने की आत्महत्या, ट्रेन के नीचे रखा सिर - constable died by suicide in Koriya

Suiside in koriya कोरिया में एक आरक्षक ने आत्महत्या की है. आरक्षक ने ट्रेन के इंजन के नीचे अपना सिर रख दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आरक्षक ने की आत्महत्या, ट्रेन के नीचे रखा सिर
आरक्षक ने की आत्महत्या, ट्रेन के नीचे रखा सिर
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:45 PM IST

एमसीबी : नवीन जिला MCB में एक आरक्षक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली (constable died by suicide in Koriya) है. मंगलवार सुबह 6.30 बजे दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से आरक्षक ने कटकर अपनी जान दी. पुलिस के मुताबिक रेलवे फाटक लोहारी के पास ग्राम महराजपुर निवासी और थाना पोड़ी में तैनात आरक्षक रामा सिंह ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डालकर आत्महत्या कर (constable placing his head under the train) ली.

इस घटना में धड़ और सिर अलग होते ही आरक्षक की मौके पर मृत्यु हो गई. शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मौके पर नागपुर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जाता है आरक्षक अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा था. आरक्षक राम सिंह काफी हंसमुख स्वभाव का बताया जाता है. लेकिन अचानक इस तरह आत्महत्या करने से उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं.Suiside in koriya

एमसीबी : नवीन जिला MCB में एक आरक्षक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली (constable died by suicide in Koriya) है. मंगलवार सुबह 6.30 बजे दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से आरक्षक ने कटकर अपनी जान दी. पुलिस के मुताबिक रेलवे फाटक लोहारी के पास ग्राम महराजपुर निवासी और थाना पोड़ी में तैनात आरक्षक रामा सिंह ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डालकर आत्महत्या कर (constable placing his head under the train) ली.

इस घटना में धड़ और सिर अलग होते ही आरक्षक की मौके पर मृत्यु हो गई. शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मौके पर नागपुर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जाता है आरक्षक अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा था. आरक्षक राम सिंह काफी हंसमुख स्वभाव का बताया जाता है. लेकिन अचानक इस तरह आत्महत्या करने से उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं.Suiside in koriya

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.