एमसीबी : नवीन जिला MCB में एक आरक्षक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली (constable died by suicide in Koriya) है. मंगलवार सुबह 6.30 बजे दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से आरक्षक ने कटकर अपनी जान दी. पुलिस के मुताबिक रेलवे फाटक लोहारी के पास ग्राम महराजपुर निवासी और थाना पोड़ी में तैनात आरक्षक रामा सिंह ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डालकर आत्महत्या कर (constable placing his head under the train) ली.
इस घटना में धड़ और सिर अलग होते ही आरक्षक की मौके पर मृत्यु हो गई. शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मौके पर नागपुर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. बताया जाता है आरक्षक अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा था. आरक्षक राम सिंह काफी हंसमुख स्वभाव का बताया जाता है. लेकिन अचानक इस तरह आत्महत्या करने से उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं.Suiside in koriya