एमसीबी: हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने मनेन्द्रगढ़ के विधायक को लेकर विवादित बयान दिया था. भैयालाल के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. इस बीच मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेस नेता भैयालाल के बयान का पुरजोर विरोध करते नजर आ रहे हैं. भैयालाल के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी चौक पर उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की
भैयालाल का पुतला फूंका: पीडब्ल्यूडी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब भैयालाल का पुतला फूंका तब पुलिस आग बुझाने पहुंची. हालांकि कार्यकर्ताओं ने पुलिस को आग बुझाने नहीं दिया. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झुमाझटकी भी हुई.
जानिए क्या है पूरा मामला: हाल ही में एमसीबी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से भैयालाल ने विधायक गुलाब कमरो पर विवादित टिप्पणी की थी. उनके बयान पर पलटवार करते हुए विधायक गुलाब कमरो ने कहा था कि " भैयालाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसलिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. मैं उनपर मानहानि का केस करुंगा
बुजुर्ग नेता होकर ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं: भैयालाल का पुतला फूंकने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने पूर्व मंत्री को उनकी उम्र याद दिलाई. उन्होंने कहा एक बुजुर्ग नेता होकर इस तरह की बयानबाजी करना भैयालाल राजवाड़े को शोभा नही देता. ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े द्वारा क्षेत्र के आदिवासी युवा नेता के बारे में अभद्र टिप्पणी करना भाजपा की कथनी और करनी को दिखा रहा है. ये हमेशा आदिवासी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं.
अक्सर विवादित बयान देते हैं भैयालाल: बता दें कि अक्सर भैयालाल राजवाड़े अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बावजूद इसके वो ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल में ऐसी बयानबाजी ने सियासी माहौल को और भी गर्मा दिया है.