ETV Bharat / state

कोरिया : चिरमिरी में कांग्रेस की जीत, 3 निकायों में निर्दलीय बन सकते है किंगमेकर

कोरिया के चिरमिरी नगर निगम ने कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

Congress wins in Chirmiri Municipal Corporation
चिरमिरी में कांग्रेस की जीत
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:40 PM IST

कोरिया : जिले के पांचों निकाय के परिणाम अब आ चुके हैं. नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस की सरकार बनना तय है नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगड़ाखांड, नगर पंचायत नईलेदरी, नगर पंचायत खोंगापानी में निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर की भूमिका में है.

चिरमिरी में कांग्रेस की जीत
  • नगरनिगम चिरमिरी में 24 वॉर्डों पर कांग्रेस, 13 वॉर्डों पर बीजेपी और 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.
  • मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में 9 कांग्रेस, 5 भारतीय जनता पार्टी और 7 वार्डों में अन्य ने जीत दर्ज की है. एक वार्ड गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के खाते में गया है.
  • नगर पंचायत झगड़ाखांड में 6 कांग्रेस, 6 बीजेपी और 6 अन्य
  • नगर पंचायत नईलेदरी में 7 कांग्रेस, 7 बीजेपी और 1 अन्य
  • नगर पंचायत खोंगापानी में 6 कांग्रेस, 8 बीजेपी और 1 अन्य
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस को सरकार बनाने के 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लाना होगा.

कोरिया : जिले के पांचों निकाय के परिणाम अब आ चुके हैं. नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस की सरकार बनना तय है नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगड़ाखांड, नगर पंचायत नईलेदरी, नगर पंचायत खोंगापानी में निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर की भूमिका में है.

चिरमिरी में कांग्रेस की जीत
  • नगरनिगम चिरमिरी में 24 वॉर्डों पर कांग्रेस, 13 वॉर्डों पर बीजेपी और 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.
  • मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में 9 कांग्रेस, 5 भारतीय जनता पार्टी और 7 वार्डों में अन्य ने जीत दर्ज की है. एक वार्ड गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के खाते में गया है.
  • नगर पंचायत झगड़ाखांड में 6 कांग्रेस, 6 बीजेपी और 6 अन्य
  • नगर पंचायत नईलेदरी में 7 कांग्रेस, 7 बीजेपी और 1 अन्य
  • नगर पंचायत खोंगापानी में 6 कांग्रेस, 8 बीजेपी और 1 अन्य
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस को सरकार बनाने के 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लाना होगा.
Intro:एंकर- कोरिया पांचों निकाय के परिणाम अब आ चुके हैं नगर निगम चिरमिरी कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गई । नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ,नगर पंचायत झगड़ाखांड ,नगर पंचायत नईलेदरी , नगरपंचायत खोंगापानी में निर्दलीय को मिलकर सरकार बनेगी ।
Body:वी ओ - नगरीय निकाय चुनाव में कोरिया जिले में पांच निकाय जिसमें चुनाव सम्पन्न हुआ है । नगरनिगम चिरमिरी में 24 सीटों पर कांग्रेस , 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 3 अन्य के खाते में है । मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में 9 कांग्रेस, 5 भारतीय जनता पार्टी और 7 अन्य के खाते में है और एक गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के खाते है ।नगर पंचायत झगड़ाखांड में 6 कांग्रेस, 6 भारतीय जनता पार्टी और 6 अन्य के खाते में है। नगर पंचायत नईलेदरी 7 कांग्रेस , 7 भारतीय जनता पार्टी और 1 अन्य के खाते में है । नगर पंचायत खोंगापानी 6 कांग्रेस, 8 भारतीय जनता पार्टी और 1 अन्य के खाते में है । मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस को सरकार बनाने के तीन निर्दलीय जीते हुये पार्षदों को मिलना होगा । झगराखांड नगर पंचायत की स्तिथि रोमांचक बनी हुई है । यंहा 2 निर्दलीय पार्षद के समर्धन से बीजेपी या कांग्रेस सरकार बना सकती है । वही नगर पंचायत नईलेदरी में 1 निर्दलीय पार्षद के समर्धन से कांग्रेस या बीजेपी कोई भी सरकार बना सकती है । खोंगापानी में बीजेपी की सरकार बनाती नजर आ रही है ।Conclusion:अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी निर्दलीय पार्षदों को जोड़कर सरकार बनती है ।
बाइट - कृष्ण मुरारी तिवारी (वार्ड 12 के जीते हुये प्रत्यासी,माला पहने)
बाइट - आकाश छिकारा (रिटर्निंग ऑफिसर,मनेन्द्रगढ़)
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.