ETV Bharat / state

'विधानसभा में काम ना हुआ हो तो दे दूंगा इस्तीफा ', गुलाब कमरो की नारायण चंदेल को चुनौती - Leader of Opposition Narayan Chandel

भरतपुर विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो Congress MLA Gulab Kamro ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल BJP leader Narayan Chandel पर पलटवार किया है.कमरो ने कहा कि वो नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को खुली चुनौती देते हैं. विधानसभा में आकर देख लें जितना काम उन्होंने चार साल में किया है उतना पिछले भाजपा के शासन काल में नहीं हुआ है.

Gulab Kamro target on BJP
गुलाब कमरो का भाजपा पर निशाना
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:54 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Leader of Opposition Narayan Chandel के बयान पर पलटवार किया है. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो Congress MLA Gulab Kamro ने कहा कि '' अगर मेरे विधानसभा में काम नहीं हुआ है तो आकर देख ले मैं इस्तीफा दे दूंगा.'' आपको बता दें कि नारायण चंदेल ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बयान दिया था.

क्या था नारायण चंदेल का बयान : नारायण चंदेल ने कहा था कि '' कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों विधायकों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का काम जोरों पर चल रहा है.'' जिस पर कांग्रेस के स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया है. गुलाब कमरो ने कहा कि '' नेता जी अति उत्साह में ज्यादा कुछ बोल जा रहे हैं पूरे प्रदेश में रेत के टेंडर के आधार पर ही जिसको टेंडर मिलता है .उसको ही यह काम करना होता है. इस पर नेता या कोई भी कुछ नहीं कर सकता. भरतपुर के हर चोका और कोटाडोल बात को लेकर मैं घोर निंदा करता हूं और पहले अपने गिरेबान पर झांक कर देखें जब इनकी सरकार जब हुआ करती थी. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे . तब उनके परिवार के लोग इसमें शामिल Gulab Kamro challenges Narayan Chandelथे.''

ये भी पढ़ें- सर्वसम्मति से होगा शराबबंदी पर फैसला :यूडी मिंज

नेता प्रतिपक्ष को दी खुली चुनौती : भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो ने नारायण चंदेल को चुनौती दी है. कमरो ने कहा कि ''नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी को मै चुनौती देता हूं मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर देख ले कि कौन सा काम को देखना चाहते हैं. मैं दिखा दूंगा. जितना काम 4 साल में कराया हूं मैं उतना वो अपने विधानसभा में देख लें उनसे कई गुना काम मैं इस विधानसभा में कराया हूं. अगर ऐसा नहीं हुआ होगा तो मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. मैं इस्तीफा दे दूंगा. चंदेल जी Leader of Opposition Narayan Chandel कौन सा काम देखना चाहते हैं. सड़क देखना चाहते हैं, जिला देखना चाहते हैं, तहसील देखना चाहते हैं, देवरी देखना चाहते हैं, दुर्गा पंडाल देखना चाहते हैं. जितना भी काम देखना चाहते हैं मैं दिखा दूंगा.''

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Leader of Opposition Narayan Chandel के बयान पर पलटवार किया है. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो Congress MLA Gulab Kamro ने कहा कि '' अगर मेरे विधानसभा में काम नहीं हुआ है तो आकर देख ले मैं इस्तीफा दे दूंगा.'' आपको बता दें कि नारायण चंदेल ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बयान दिया था.

क्या था नारायण चंदेल का बयान : नारायण चंदेल ने कहा था कि '' कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों विधायकों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का काम जोरों पर चल रहा है.'' जिस पर कांग्रेस के स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया है. गुलाब कमरो ने कहा कि '' नेता जी अति उत्साह में ज्यादा कुछ बोल जा रहे हैं पूरे प्रदेश में रेत के टेंडर के आधार पर ही जिसको टेंडर मिलता है .उसको ही यह काम करना होता है. इस पर नेता या कोई भी कुछ नहीं कर सकता. भरतपुर के हर चोका और कोटाडोल बात को लेकर मैं घोर निंदा करता हूं और पहले अपने गिरेबान पर झांक कर देखें जब इनकी सरकार जब हुआ करती थी. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह थे . तब उनके परिवार के लोग इसमें शामिल Gulab Kamro challenges Narayan Chandelथे.''

ये भी पढ़ें- सर्वसम्मति से होगा शराबबंदी पर फैसला :यूडी मिंज

नेता प्रतिपक्ष को दी खुली चुनौती : भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो ने नारायण चंदेल को चुनौती दी है. कमरो ने कहा कि ''नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी को मै चुनौती देता हूं मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर देख ले कि कौन सा काम को देखना चाहते हैं. मैं दिखा दूंगा. जितना काम 4 साल में कराया हूं मैं उतना वो अपने विधानसभा में देख लें उनसे कई गुना काम मैं इस विधानसभा में कराया हूं. अगर ऐसा नहीं हुआ होगा तो मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. मैं इस्तीफा दे दूंगा. चंदेल जी Leader of Opposition Narayan Chandel कौन सा काम देखना चाहते हैं. सड़क देखना चाहते हैं, जिला देखना चाहते हैं, तहसील देखना चाहते हैं, देवरी देखना चाहते हैं, दुर्गा पंडाल देखना चाहते हैं. जितना भी काम देखना चाहते हैं मैं दिखा दूंगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.