कांकेर: NH-30 में लखनपुरी के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि एक बोरगाड़ी लखनपुरी क्षेत्र के तारसगांव की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. हादसे में बोरगाड़ी (ट्रक में ही बोरिंग करने से संबंधित उपकरण लगे होते हैं) के चालक खिलेश कुमार समेत प्रदीप, चंदन नेताम और दीपक उसेंडी नाम के युवक घायल हो गए. वहीं दूसरे ट्रक चालक को भी चोट आई है. इन सबको तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें: रायपुरः दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, दो युवक घायल
बता दें कि लॉकडाउन के कारण प्रदेशभर में हादसों के आकड़ों में कमी आ गई थी, लेकिन जब से लॉकडाउन में ढील दी गई है, तब से फिर से ये आंकड़े बढ़ने लगे हैं. बहरहाल हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
कोरबाः मकान तोड़ते हुए आंगन में घुसा कोयले से लोड ट्रक
वहीं बीते 8 मई को कोरबा के रामपुर चौकी क्षेत्र में भी एक बड़ा हादसा होते-होते टला है. दरअसल नकटी खार गांव के एक घर में कोयले से लोडेड एक ट्रक घुस गया था. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक चांपा मार्ग से प्लांट जाने के दौरान रास्ते में ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो गया था. इसके बाद वो नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे एक मकान को तोड़ते हुए आंगन में जा घुसा. वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.