कोरिया: धान खरीदी को लेकर तैयारी तेज हो गई है. कलेक्टर एसएन राठौर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में धान खरीदी के संबंध में एसडीएम और समिति प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता में शामिल है. इसमें किसी तरह की कोताही ना बरतें. उन्होंने खरीदी के संबंध में किसान पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली.
खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन ने किसान पंजीयन कार्य की तिथि में 17 नवंबर तक बढ़ा दी है. कलेक्टर राठौर ने धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व समितियों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देष दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कैंटीन संचालन कराया जाएगा. जिससे कि दूर-दराज से आने वाले किसानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ समूहों को आजीविका का साधन भी मिल सके.
पढ़ें: रायपुर: राजधानी में बडे़ धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, बड़े और बच्चों में खासा उत्साह
समिति प्रबंधकों से ली गई जानकारी
खाद्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में जल्द ही कृषकों का पंजीयन पूर्ण कर लिया जाएगा. जिले में 22 समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी. नोडल अधिकारियों ने धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण भी किया जाएगा. जिसकी जानकारी शासन को भेजी जाएगी. बैठक में कलेक्टर राठौर ने प्रत्येक समिति प्रबंधक से संबंधित समिति में बारदाना कलेक्षन, बारदाना एन्ट्री, चबूतरा निर्माण, कम्प्यूटर में एन्ट्री के लिए आपरेटर्स आदि की जानकारी भी ली है. एसडीएम को समितियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
कार्रवाई की चेतावनी
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समितयों से संबंधित पंचायतों के ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण देकर तैयार रखें, ताकि तत्काल आवश्यकता होने पर उनसे काम लिया जा सके. धान खरीदी के संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.उन्होंने बारदाना बेचने वाले पीडीएस राशन दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.