कोरिया : कलेक्टर और एसपी ने धान खरीदी केन्द्रों में सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया. इसके बाद समिति प्रबंधकों से धान खरीदी की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं, धान खरीदी की दरों, फड़ की व्यवस्था, बारदानों की उपलब्धता की जांच की. कलेक्टर ने कहा कि केंद्र में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पीने के पानी तथा शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो . सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था का भी जायजा (paddy procurement center in Koriya) लिया.
किसानों ने धान खरीदी की दी जानकारी : कलेक्टर ने केन्द्रों में समिति प्रबंधकों से कुल पंजीकृत किसानों, नवीन किसानों तथा वनाधिकार पट्टा किसानों की जानकारी ली. बताया गया कि पटना खरीदी केन्द्र में कुल 2102 तथा छिंदडांड में कुल 1075 किसान पंजीकृत हैं. किसानों के लिए बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा खरीदी दिवस पर ही धान की स्टैकिंग निर्धारित रूप से हो जाए, इसका ध्यान रखा जाए. किसानों से बात कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली.। पटना खरीदी केंद्र में ग्राम रनई से धान बेचने आए किसान सियाराम साहू ने बताया कि '' उनके पास कुल 8 एकड़ भूमि है. उन्होंने 2 नवम्बर को टोकन कटवाया था, अभी तौलाई की जा रही है. यहां केंद्र में अच्छी व्यवस्था है.'' (Collector SP visits paddy procurement center)
लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई : इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं अपने सामने आर्द्रतामापी यंत्र से धान की आर्द्रता की जांच करवायी.इसके बाद रैंडमली बोरियों का तौल करवाया. उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसान को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. कलेक्टर ने धान खरीदी से सम्बंधित समस्त पंजियों की जांच की और बारदाने उपलब्ध कराए जाने से सम्बंधित पंजी का अलग से संधारण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने धान खरीदी केंद्र छिंदडांड में पंजी संधारण में लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी सम्बन्धित अधिकारी खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं हेतु निरंतर निरीक्षण करें, कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें.'' Koriya latest news