ETV Bharat / state

कोरिया: कलेक्टर ने किया मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

Collector visit
कलेक्टर का दौरा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:12 PM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे. सभी को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक निर्देश कलेक्टर ने दिए.

कलेक्टर ने किया मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा

वृक्षारोपण कराने के दिए निर्देश

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेंद्रगढ़ जनपद-पंचायत भवन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जर्जर भवन को हटाने के लिए एसडीएम और सीईओ को निर्देश दिए. परिसर को अतिक्रमण से सुरक्षित करने के लिए उन्होंने यहां वृक्षारोपण कराने और फेंसिंग कराने के निर्देश भी दिए. आम लोगों की सुविधा के लिए यहां सामुदायिक शौचालय भी स्वीकृत किया गया. कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर में नवनिर्मित वार्ड और वैक्सीनेशन रूम का भी अवलोकन किया. जहां कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत प्रतिदिन वैक्सीनेशन की जानकारी ली. कलेक्टर ग्राम पंचायत बरबसपुर भी पहुंचे.

'मेरे दिव्यांग बच्चों का बना दो दिव्यांग पेंशन कार्ड'

बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली

कलेक्टर ने ग्राम-पंचायत पिपरिया में गौठान, शासकीय हाई स्कूल और चौघड़ा में नए ग्राम-पंचायत भवन, आशीर्वाद क्षेत्र में फॉसिल्स पार्क के साथ हसदो नदी का अवलोकन किया. कलेक्टर राठौर के साथ सीईओ जिला-पंचायत उदावत नगर पालिका निगम चिरमिरी में स्थित गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए. गोदरीपारा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचकर उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली.

लाभान्वित हितग्राहियों से की मुलाकात

ग्राम लालपुर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सरकारी योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रुति पाल से मुलाकात की. लॉकडाउन के दौरान श्रुति के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था, जिससे उबरने में सरकार की मदद मिली. श्रुति ने पशुपालन विभाग से संपर्क कर मुर्गी पालन, सुअर पालन का काम शुरू किया. इसके साथ ही मनरेगा से हुए डबरी निर्माण से वह मछली पालन का काम भी कर रही हैं. शासन की योजनाओं ने श्रुति को स्वावलंबी बनाने की राह दिखाई. जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर के सामने शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे. सभी को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक निर्देश कलेक्टर ने दिए.

कलेक्टर ने किया मनेंद्रगढ़ ब्लॉक का दौरा

वृक्षारोपण कराने के दिए निर्देश

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेंद्रगढ़ जनपद-पंचायत भवन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जर्जर भवन को हटाने के लिए एसडीएम और सीईओ को निर्देश दिए. परिसर को अतिक्रमण से सुरक्षित करने के लिए उन्होंने यहां वृक्षारोपण कराने और फेंसिंग कराने के निर्देश भी दिए. आम लोगों की सुविधा के लिए यहां सामुदायिक शौचालय भी स्वीकृत किया गया. कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर में नवनिर्मित वार्ड और वैक्सीनेशन रूम का भी अवलोकन किया. जहां कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत प्रतिदिन वैक्सीनेशन की जानकारी ली. कलेक्टर ग्राम पंचायत बरबसपुर भी पहुंचे.

'मेरे दिव्यांग बच्चों का बना दो दिव्यांग पेंशन कार्ड'

बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली

कलेक्टर ने ग्राम-पंचायत पिपरिया में गौठान, शासकीय हाई स्कूल और चौघड़ा में नए ग्राम-पंचायत भवन, आशीर्वाद क्षेत्र में फॉसिल्स पार्क के साथ हसदो नदी का अवलोकन किया. कलेक्टर राठौर के साथ सीईओ जिला-पंचायत उदावत नगर पालिका निगम चिरमिरी में स्थित गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए. गोदरीपारा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचकर उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली.

लाभान्वित हितग्राहियों से की मुलाकात

ग्राम लालपुर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सरकारी योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रुति पाल से मुलाकात की. लॉकडाउन के दौरान श्रुति के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था, जिससे उबरने में सरकार की मदद मिली. श्रुति ने पशुपालन विभाग से संपर्क कर मुर्गी पालन, सुअर पालन का काम शुरू किया. इसके साथ ही मनरेगा से हुए डबरी निर्माण से वह मछली पालन का काम भी कर रही हैं. शासन की योजनाओं ने श्रुति को स्वावलंबी बनाने की राह दिखाई. जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर के सामने शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.