कोरियाः 6 मार्च को समग्र शिक्षा अभियान में कलेक्टर एस एन राठौर के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के आंकलन शिविर का आयोजन किया गया. आंकलन शिविर में दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की कलेक्टर ने जानकारी ली.
दिव्यांग बच्चों के आंकलन शिविर में CMHO डॉ. रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे. शिविर में 6 से 14 वर्ष की आयु के 66 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का आंकलन किया गया. जहां बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल फार्म भी भरवाया गया. नवीनीकरण के साथ ही फोटोग्राफी की गई. शिविर में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावक और संबंधित विद्यालय के एक शिक्षक शामिल हुए.
SPECIAL: 'अंगना म शिक्षा' बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मांओं को मिल रही है ट्रेनिंग
दिव्यांग बच्चों को दी गई जानकारी
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावक और शिक्षकों को सैनिटाइज कर मास्क वितरण किया गया. आंकलन के माध्यम से चिन्हांकित छात्र-छात्राओं को परीक्षण करते हुए उनके लिए उपयोगी उपकरण संबंधी जानकारी दी गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार के साथ कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.