ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने कोरिया को दी 103 करोड़ की सौगात, केंद्र पर जमकर बरसे

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 11:59 PM IST

चिरमिरी के गोदरीपारा के लाल बहदुर शास्त्री स्टोडियम में सीएम ने 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

आवर्धन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण

कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवम्बर को चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम ने इस कार्यक्रम में आवर्धन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया.

सीएम भूपेश ने कोरिया को दी 103 करोड़ की सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक की राशि के कुल 633 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 40 करोड़ 19 लाख 03 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड 62 लाख 28 हजार रुपए से अधिक के 628 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.

सीएम का केंद्र सरकार पर हमला
सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'सरकार को चिरमिरी का कोयला, छत्तीसगढ़ का बॉक्साइट और लोहा चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ का चावल नहीं चाहिए. मूख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि 2500 रुपए में धान खरीदी होगी.

पढ़ें-मेइसनाम मेइराबा ने जीता कोरिया जूनियर ओपन का खिताब

भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है जो बिल्कुल गलत है. इस मसले पर भाजपा क्यों चुप्पी साधी है. गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाये जाने को लेकर सीएम ने कहा कि वर्मा आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि, सिक्योरीटी की कमी के कारण राजीव गांधी की हत्या हुई थी. वहीं परिस्थिति भाजपा निर्मित कर रही है, जो दुखद और निंदनीय है.

कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवम्बर को चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम ने इस कार्यक्रम में आवर्धन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया.

सीएम भूपेश ने कोरिया को दी 103 करोड़ की सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक की राशि के कुल 633 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 40 करोड़ 19 लाख 03 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड 62 लाख 28 हजार रुपए से अधिक के 628 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.

सीएम का केंद्र सरकार पर हमला
सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'सरकार को चिरमिरी का कोयला, छत्तीसगढ़ का बॉक्साइट और लोहा चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ का चावल नहीं चाहिए. मूख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि 2500 रुपए में धान खरीदी होगी.

पढ़ें-मेइसनाम मेइराबा ने जीता कोरिया जूनियर ओपन का खिताब

भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है जो बिल्कुल गलत है. इस मसले पर भाजपा क्यों चुप्पी साधी है. गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाये जाने को लेकर सीएम ने कहा कि वर्मा आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि, सिक्योरीटी की कमी के कारण राजीव गांधी की हत्या हुई थी. वहीं परिस्थिति भाजपा निर्मित कर रही है, जो दुखद और निंदनीय है.

Intro:मुख्यमंत्री भुपेष बघेल 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कोरिया जिले के नगर निगम चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर षास्त्री स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस तारतम्य में आवर्धन जल प्रदाय योजना चिरमिरी का लोकार्पण किए तथा आम सभा में षामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक की राषि के कुल 633 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास किए। जिसमें 40 करोड़ 19 लाख 03 हजार रूपये के 5 कार्यों का लोकार्पण एवं 63 करोड 62 लाख 28 हजार रूपये से अधिक के 628 कार्यों का षिलान्यास षामिल है।
Body:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला। कहा चिरमिरी का कोयला चाहिए, छत्तीसगढ़ का बॉक्साइट, लोहा चाहिए पर छत्तीसगढ़ का चावल नही चाहिए। किसानों से कहा 2500 रुपए में होगी धान खरीदी। गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने को लेकर भी बोले सीएम। भाजपा कर रही है बदलापुर की राजनीति। बिल्कुल गलत है। इस मसले पर भाजपा क्यों चुप्पी साधी है। जिस परिवार ने दो प्रधानमंत्री दिए। वर्मा आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है। कि सिक्युरिटी की कमी के कारण राजीव गांधी की हत्या हुई है। वही परिस्थिति भाजपा निर्मित कर रही है जो दुखद और निंदनीय है।
बाइट - भुपेस बघेल , मुख्यमंत्रीConclusion:केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भी बोले। अयोध्या मामले के फैसले का संम्मान। अयोध्या मामले को लेकर अभी 13 नवम्बर को मैं रैली निकलना उचित नही समझता। किसानों का हक दिलाकर रहूँगा।
Last Updated : Nov 9, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.