कोरिया: पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिए पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 करोड़ 36 लाख रुपए वर्चुअल ट्रांसफर करेंगे. 30 जून को यह आयोजन कोरिया और एमसीबी जिले में ऑनलाइन जिला मुख्यालय स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जायेगा.
सीएम वर्चुआली जुड़ेंगे: इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया की "यह आयोजन 30 जून को दोपहर 12 बजे से शुरु होगा. इसमें कोरिया जिले के सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के कुल 1090 हितग्राहियों को उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य की प्रगति के हिसाब से प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ किश्त प्रदान की जाएगी. इन हितग्राहियों के अलावा एमसीबी जिले के भरतपुर, खड़गंवा और मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के 2095 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दी जायेगी."
सीएम हितग्राहियों से फोन पर बात भी करेंगे: कोरिया और एमसीबी जिले को मिलाकर पांच जनपद पंचायत के कुल 3115 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन 9 करोड़ 36 लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही कुछ पात्र हितग्राहियों से फोन पर बात भी करेंगे. कोरिया और एमसीबी जिला प्रशासन इस आयोजन के लिए पात्र आवेदकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगा.