ETV Bharat / state

कोरिया क्राइम न्यूज: चिरमिरी में शख्स ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने बचाई जान

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:44 PM IST

चिरमिरी पुलिस की चुस्ती से महिला की जान बच गई. दरअसल महिला के पति ने हत्या करने की नीयत से उसके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया. घटना में महिला बेहोश हो गई थी. पति ने उसे मरा हुआ समझकर रेलवे ट्रैक के पास नाले के पास छोड़ दिया. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने महिला की जान बचाई. पूछताछ में पता चला कि पति ने उसके ऊपर हमला किया था.

Chirmiri police saved woman life
कोरिया पुलिस ने महिला की बचाई जान

कोरिया: बाड़ी मंदिर के पास एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में महिला बेहोश हो गई. आरोपी पति , पत्नी को मरा हुआ समझकर रेलवे ट्रैक के पास महिला को छोड़ दिया और वहीं पर वह घूमने लगा. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजर रही थी. पुलिस ने उस संदिग्ध शख्स से पूछताछ की. शख्स ने पुलिस से बहाना बनाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि सड़क हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके बाद पुलिस, महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. होश आने पर महिला ने जो कहानी पुलिस को बताई. इससे पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई. पति ने पत्नी की हत्या करने के लिए पत्थर से वार किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

पूरे मामले में चिरिमिरी पुलिस के कार्य की तारीफ हो रही है. पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच पाई. टीम में चिरमिरी थाना प्रभारी अश्विनी सिंह,उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक जेडी कुशवाहा, आरक्षक संतोष सिंह, अशोक मलिक, दिनेश उइके, आरक्षक देवा सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

बलौदाबाजार पुलिस ने देशभर से जिले की 92 अपहृत नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल रात्रि गश्त के दौरान चिरमिरी पुलिस को काली बाड़ी मंदिर के पास पुल पर एक बाइक लावरिस हालत में मिली. पुलिस यहां पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक महिला घायल है. उसके पति ने बताया कि महिला सड़क हादसे में घायल हो गई है. पुलिस ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद महिला होश में आई. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति ने उस पर पत्थर से वार किया था. जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी. पुलिस ने आरोपी राजकुमार अगरिया को खड़गंवा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कोरिया: बाड़ी मंदिर के पास एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में महिला बेहोश हो गई. आरोपी पति , पत्नी को मरा हुआ समझकर रेलवे ट्रैक के पास महिला को छोड़ दिया और वहीं पर वह घूमने लगा. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजर रही थी. पुलिस ने उस संदिग्ध शख्स से पूछताछ की. शख्स ने पुलिस से बहाना बनाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि सड़क हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके बाद पुलिस, महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. होश आने पर महिला ने जो कहानी पुलिस को बताई. इससे पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई. पति ने पत्नी की हत्या करने के लिए पत्थर से वार किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

पूरे मामले में चिरिमिरी पुलिस के कार्य की तारीफ हो रही है. पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच पाई. टीम में चिरमिरी थाना प्रभारी अश्विनी सिंह,उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक जेडी कुशवाहा, आरक्षक संतोष सिंह, अशोक मलिक, दिनेश उइके, आरक्षक देवा सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

बलौदाबाजार पुलिस ने देशभर से जिले की 92 अपहृत नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल रात्रि गश्त के दौरान चिरमिरी पुलिस को काली बाड़ी मंदिर के पास पुल पर एक बाइक लावरिस हालत में मिली. पुलिस यहां पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक महिला घायल है. उसके पति ने बताया कि महिला सड़क हादसे में घायल हो गई है. पुलिस ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद महिला होश में आई. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति ने उस पर पत्थर से वार किया था. जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी. पुलिस ने आरोपी राजकुमार अगरिया को खड़गंवा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.