ETV Bharat / state

शहर सरकार : जागी लोगों की उम्मीद कहा- महिला मेयर बचा सकती है चिरमिरी का भविष्य

चिरमिरी नगर पालिका निगम से महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी. निगम के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं.

चिरमिरी नगर पालिका निगम
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 10:03 PM IST

कोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के लिए महापौर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया के तहत चिरमिरी नगर पालिका निगम को महिला अनारक्षित सीट रखा गया है. वहीं इस फैसले से स्थानीय के साथ-साथ वर्तमान महापौर ने भी खुशी जाहिर की है.

चिरमिरी नगर पालिका निगम

डमरू रेड्डी ने कहा कि, 'वे निगम के इस फैसले काफी खुश हैं, इसकी वजह से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को भी अवसर मिलेगा. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारी और आम जनता के नाते वे पार्टी का समर्थन करेंगे'.

वहीं स्थानीय का कहना है कि, 'चिरमिरी नगर निगम पूरे प्रदेश में एक ऐसा नगर निगम है जहां लगातार जनसंख्या कम हो रही है. वहीं चिरमिरी नगर निगम कोल माइंस के अंतर्गत आता है, जहां लगातार माइंस में कम बंद होते जा रहे हैं.

वहीं कालरी के वर्कर रिटायर होने के बाद बाहर जा रहे हैं और लगातार चिरमिरी की जनसंख्या में कमी आ रही है. उम्मीद है महिला महापौर चिरमिरी के लिए कुछ अच्छा करेंगी'.


चिरमिरी की समस्याएं

  • चिरमिरी नगर पालिका निगम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है.
  • रोजगार मुहैया न करा पाना लोगों के पलायन का कारण बनता जा रहा है.
  • लोगों को आवासीय पट्टा न मिलना पलायन की वजह.
  • जिला न बन पाना, खदानों का बंद होना भी पलायन का मुख्य कारण

कोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के लिए महापौर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया के तहत चिरमिरी नगर पालिका निगम को महिला अनारक्षित सीट रखा गया है. वहीं इस फैसले से स्थानीय के साथ-साथ वर्तमान महापौर ने भी खुशी जाहिर की है.

चिरमिरी नगर पालिका निगम

डमरू रेड्डी ने कहा कि, 'वे निगम के इस फैसले काफी खुश हैं, इसकी वजह से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को भी अवसर मिलेगा. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारी और आम जनता के नाते वे पार्टी का समर्थन करेंगे'.

वहीं स्थानीय का कहना है कि, 'चिरमिरी नगर निगम पूरे प्रदेश में एक ऐसा नगर निगम है जहां लगातार जनसंख्या कम हो रही है. वहीं चिरमिरी नगर निगम कोल माइंस के अंतर्गत आता है, जहां लगातार माइंस में कम बंद होते जा रहे हैं.

वहीं कालरी के वर्कर रिटायर होने के बाद बाहर जा रहे हैं और लगातार चिरमिरी की जनसंख्या में कमी आ रही है. उम्मीद है महिला महापौर चिरमिरी के लिए कुछ अच्छा करेंगी'.


चिरमिरी की समस्याएं

  • चिरमिरी नगर पालिका निगम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है.
  • रोजगार मुहैया न करा पाना लोगों के पलायन का कारण बनता जा रहा है.
  • लोगों को आवासीय पट्टा न मिलना पलायन की वजह.
  • जिला न बन पाना, खदानों का बंद होना भी पलायन का मुख्य कारण
Intro:छत्तीसगढ़ के 13 नगर निगमों के महापौर पद का आरक्षण जारी कर दिया गया है इसमें चिरमिरी नगर निगम के लिए महिला अनारक्षित सीट रखा गया है चिरमिरी नगर निगम पूरे प्रदेश में एक ऐसा नगर निगम है जहां जहां लगातार जनसंख्या कम हो रही है चौकी चिरमिरी नगर निगम कोल माइंस के अंतर्गत आता है जहां कालरी वर्करों की संख्या बहुत आए थी जो रिटायर होने के बाद बाहर जा रहे हैं और लगातार चिरमिरी के जनसंख्या में कमी आ रही है

Body:बीजेपी और कांग्रेसी पार्टी समेत शहर के लोग बेसब्री से आरक्षण के इस फैसले का इंतजार था इस फैसले के आते ही पार्टियां कमरकस चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो गई और चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है

*मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता चिरमिरी नगर निगम*

1, रोजगार मुहैया न करा पाना लोगों के पलायन का कारण बनता जा रहा है,
2, लोगों को आवासीय पट्टा ना मिलना, लोगों के पलायन का वजह,
3, जिला ना बन पाना ,खदानों का बंद होना, लोगों के पलायन का वजह

Conclusion:तत्काल में मेयर के पद पर कांग्रेस का कब्जा है । के.डमरू रेड्डी यंहा के मेयर है । इसे पहले यंहा बीजेपी का कब्जा था और डमरू बेहरा मेयर थे ।
Last Updated : Sep 18, 2019, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.