कोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के लिए महापौर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया के तहत चिरमिरी नगर पालिका निगम को महिला अनारक्षित सीट रखा गया है. वहीं इस फैसले से स्थानीय के साथ-साथ वर्तमान महापौर ने भी खुशी जाहिर की है.
डमरू रेड्डी ने कहा कि, 'वे निगम के इस फैसले काफी खुश हैं, इसकी वजह से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को भी अवसर मिलेगा. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारी और आम जनता के नाते वे पार्टी का समर्थन करेंगे'.
वहीं स्थानीय का कहना है कि, 'चिरमिरी नगर निगम पूरे प्रदेश में एक ऐसा नगर निगम है जहां लगातार जनसंख्या कम हो रही है. वहीं चिरमिरी नगर निगम कोल माइंस के अंतर्गत आता है, जहां लगातार माइंस में कम बंद होते जा रहे हैं.
वहीं कालरी के वर्कर रिटायर होने के बाद बाहर जा रहे हैं और लगातार चिरमिरी की जनसंख्या में कमी आ रही है. उम्मीद है महिला महापौर चिरमिरी के लिए कुछ अच्छा करेंगी'.
चिरमिरी की समस्याएं
- चिरमिरी नगर पालिका निगम मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है.
- रोजगार मुहैया न करा पाना लोगों के पलायन का कारण बनता जा रहा है.
- लोगों को आवासीय पट्टा न मिलना पलायन की वजह.
- जिला न बन पाना, खदानों का बंद होना भी पलायन का मुख्य कारण