ETV Bharat / state

कोरिया: 1506 मोहल्ला क्लास शुरु होने से बच्चों को मिल रही शिक्षा, परिजन हुए खुश - corona pandemic

कोरोना के कारण उन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं था. ऐसे बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास शुरू की गई है. कोरिया में 1506 मोहल्ला क्लास से बच्चों को शिक्षा मिल रही है. उनके परिजन खुश हो रहे हैं. यह अभियान सफल हो रहा है.

mohalla-class
मोहल्ला क्लास शुरु
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 11:04 PM IST

कोरिया: कोरोना महामारी के दौर में देश के स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और अर्थव्यवस्था पर विशेष असर पड़ा है. जिसमें में से शिक्षा पर खास असर पड़ा है. कोरोना काल में दो वर्षों तक शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. ऐसे बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं था. ऐसी परिस्थिति में छतीसगढ़ के कोरिया जिले में मोहल्ला क्लास के शुरू होने से बच्चों को शिक्षा मिल रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता.

कोरोनाकाल जैसे विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत कोरिया जिले के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास का तरीका इजात करने के लिये दौरे पर आये प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने नयी शिक्षा पद्धति की सराहना कर चुके हैं.

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिक्षकों की रुचि के साथ अधिक से अधिक बच्चे जुड़ रहे हैं. कोरिया में लगभग 1506 मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है. जिन ग्रामीण क्षेत्र में नेट सुविधा उपलब्ध है.

ETV BHARAT की खबर का असर, पर्यटन स्थलों में शुरू हुई कोरोना जांच

प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही है. मोहल्ला क्लास के लिये जिले भर के ग्रामीण अंचल प्रकृति की गोद में लोगों के सहयोग से शेड, बरामदा व अन्य जगह उपलब्ध होने पर शिक्षण सहायक सामग्री की ब्यवस्था कर बच्चों का अध्यापन कार्य कराया जा रहा है.

ग्रामीण अंचल में शिक्षक सारथी चिह्नाकित कर अध्यन-अध्यापन कार्य में सहयोग लिया जा रहा है. ऐसे बच्चों को मोहल्ला क्लास शुरू की गयी है. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद मोहल्ला क्लास में शुरू हुई पढ़ाई से बच्चों के साथ अभिभावक भी खुश हैं.

वहीं, शिक्षक मिलरेड लकड़ा और चंद्रा रानी सुरीन ने बताया कि कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ था. अब मोहल्ला क्लास के माध्यम से उनकी पढ़ाई हो रही है. ऐसे में छात्रों को एक स्थान पर बुलाकर पढ़ाया जाता है. हमारा यह अभियान सफल हो रहा है.

कोरिया: कोरोना महामारी के दौर में देश के स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और अर्थव्यवस्था पर विशेष असर पड़ा है. जिसमें में से शिक्षा पर खास असर पड़ा है. कोरोना काल में दो वर्षों तक शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. ऐसे बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं था. ऐसी परिस्थिति में छतीसगढ़ के कोरिया जिले में मोहल्ला क्लास के शुरू होने से बच्चों को शिक्षा मिल रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता.

कोरोनाकाल जैसे विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत कोरिया जिले के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास का तरीका इजात करने के लिये दौरे पर आये प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने नयी शिक्षा पद्धति की सराहना कर चुके हैं.

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिक्षकों की रुचि के साथ अधिक से अधिक बच्चे जुड़ रहे हैं. कोरिया में लगभग 1506 मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है. जिन ग्रामीण क्षेत्र में नेट सुविधा उपलब्ध है.

ETV BHARAT की खबर का असर, पर्यटन स्थलों में शुरू हुई कोरोना जांच

प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही है. मोहल्ला क्लास के लिये जिले भर के ग्रामीण अंचल प्रकृति की गोद में लोगों के सहयोग से शेड, बरामदा व अन्य जगह उपलब्ध होने पर शिक्षण सहायक सामग्री की ब्यवस्था कर बच्चों का अध्यापन कार्य कराया जा रहा है.

ग्रामीण अंचल में शिक्षक सारथी चिह्नाकित कर अध्यन-अध्यापन कार्य में सहयोग लिया जा रहा है. ऐसे बच्चों को मोहल्ला क्लास शुरू की गयी है. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद मोहल्ला क्लास में शुरू हुई पढ़ाई से बच्चों के साथ अभिभावक भी खुश हैं.

वहीं, शिक्षक मिलरेड लकड़ा और चंद्रा रानी सुरीन ने बताया कि कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ था. अब मोहल्ला क्लास के माध्यम से उनकी पढ़ाई हो रही है. ऐसे में छात्रों को एक स्थान पर बुलाकर पढ़ाया जाता है. हमारा यह अभियान सफल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.