कोरिया: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल लगातार अस्पतालों और स्वास्त्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कोरिया के जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंभीर मरीजों के इलाज में असावधानी बरतने के लिए अधिकारियों की फटकार लगाई. उन्होंने फौरन गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से रायपुर या सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री खुद ले रहे अस्पतालों का जायजा: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. अस्पताल की कमियाें को दूर किया जा सके, कहां क्या जरूरतें हैं, किस उपकरण की जरूरत है, इंफ्रास्ट्रक्चर है या नहीं, यह पता कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई समस्या नहीं आएगा. आम जनों तक सुलभ चिकित्सा कैसे पहुंचे, इसके लिए अस्पतालों में खुद जाकर व्यवस्था देख रहे हैं."
अस्पतालों के निरीक्षण का उद्देश्य डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों का मनोबल बढ़ाना था. मरीजों का मुफ्त में डायलिसिस, सीजीएमएससी से पर्याप्त दवा भेजने और अन्य कमियों काे दूर करना है. आगे अन्य जिलों के अस्पताल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था देखेंगे. - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
डॉक्टरों की कमी दूर करने दिया भरोसा: जिला अस्पताल बैकुंठपुर में दो-चार दिनों के भीतर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जिला अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. 60 साल के ऊपर वालों का मुफ्त में चेकअप और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. नए अस्पताल भवन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने 50 बेड का एमसीएच बनने की जानकारी दी है. सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ में भी एमसीएच अस्पताल बनवाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्था और कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले जिला अस्पताल में डॉक्टरों के समय पर नहीं आने पर नाराजगी जताई थी. करीब 15 दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री दोबारा यहां जांच पर पहुंचे है. उन्होंने जल्द व्यवस्थाओं को ठीक करने कहा है. साथ ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में अब पर्याप्त डॉक्टरों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है.