मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, पूरे प्रदेश में मनेंद्रगढ़ विधानसभा इन दिनों सुर्खियों पर चल रहा है. वर्तमान विधायक विनय जायसवाल और पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बड़ी बात यह है कि विधानसभा की जनता इन दिनों समझ नहीं पा रही है कि आखिर चल क्या रहा है. एक तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और पूर्व विधायक पर कई बड़े जमीन घोटाले का आरोप लगे हैं.
श्याम बिहारी ने आरोपों को बताया निराधार: पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही श्याम बिहारी ने वर्तमान विधायक डॉ विनय जयसवाल के भाई पर सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि वर्तमान विधायक अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि खो चुके हैं.
वर्तमान विधायक कराएंगे आरोपों की जांच: पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल के प्रेस वार्ता खत्म होते ही आनन फानन में वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल शनिवार की शाम 7 बजे फिर प्रेस कांफ्रेंस बुलाया. चिरमिरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ पीसी में वर्तमान विधायक ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल के ऊपर जमीन घोटाला से लेकर अन्य कई आरोप लगाये. इसके साथ ही इन मामलों में जांच की बात भी कही है.
अब देखने वाली बात होगी कि वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौर में विधानसभा की जनता किस परिणाम पर पहुंचती है. यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चल सकेगा. लेकिन एक बात कहना होगा कि जिस प्रकार से वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल और पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यह कहीं ना कहीं पूरे प्रदेश में चुनाव से पहले राजनीतिक भिड़ंत की शुरुआत है.