कोरिया: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सोनहत के रहने वाले आन्नदी गोंड की जमीन पर सामुदायिक तालाब निर्माण के लिए 20 लाख रूपए प्राप्त हुए. जिसमें से 10 लाख रुपए की राशि धोखाधड़ी कर हड़पने की शिकायत खुद पीड़ित ने कलेक्टर को की.
धोखाधड़ी का मामला हुआ सिद्ध: कलेक्टर कोरिया ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जिला पंचायत की सीईओ को जांच के लिए निर्देश दिये. सीईओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच करवाई. जिसमें धोखाधड़ी की बात सामने आई. मामले में बैंक कर्मी के साथ मिलकर पीड़ित को उसके घर से लाया गया. उसका नया खाता बैकुण्ठपुर में न खोल कर सूरजपुर में खोला गया. सबसे बड़ी बात यह कि हितग्राही के खाते में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े का मोबाइल नंबर डाला गया. इस मामले में उप संचालक लोक अभियोजन से विधिक अभिमत लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है.
राजवाड़े ने घर में चेक में साइन करवाया: पीड़ित के पुत्र बाल सिंह ने बताया कि "राजवाड़े ने घर में आकर मुझसे चेक में साइन करवा लिया. जब मैंने बोला कि मेरे को चेक दो. तो उसने बोला कि पहले अपना अकाउंट खुलवा लो. तब आपको मिलेगा पहले नहीं और चले गए."
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: एस पी त्रिलोक बंसल ने बताया कि "राष्ट्रीय बागवानी मे शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके अनुसार जिला कलेक्टर के आदेश में जिला पंचायत में एक टीम गठित किया गया था. जिसके द्वारा जांच कराई गया जिस पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम के अनुसार हमारे पास उनका प्रतिवेदन आया. इस आधार पर उस पर एफआईआर किया गया है. मामले में अंचल राजवाड़े के साथ चार और व्यक्तियों का नाम शामिल हैं. जिस पर कार्रवाई की जा रही है."
यह भी पढें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार
कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह बताया कि "राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत काम आया था. जिसको लेकर दस्तक की शिकायत हुई थी. जिस पर हमने मामले को जांच पड़ताल करवा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं."