कोरियाः चिरमिरी के रहने वाले सिद्धार्थ राय ने अपनी उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. सिद्धार्थ को 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रायपुर रीजन में चौथा स्थान और केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर रीजन में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
ईवीटी भारत से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि सफलता कोई शॉर्टकट नहीं होती. इस मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए वह रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. पढ़ाई के साथ वो दोस्तों के साथ खेल में भी समय बिताता था. सिद्धार्थ का मानना है कि सफलता के लिए नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद भी बेहद जरूरी है.
सीएम ने किया था सम्मानित
सिद्धार्थ ने बताया कि उसे दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी 10 सीजीपीए आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उसे सम्मानित किया था. उसने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और दोस्तों को दिया. सिद्धार्थ ने बताया कि वो आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता हैं.